उधार लिए प्लेन को उतारो अगर हिम्मत है! मुनीर-शहबाज का नाम लेकर ओवेसी ने पाकिस्तान को खूब उधेड़ा, चीन पर भी बरसे

Last Updated:May 13, 2025, 17:39 IST
India Pakistan Tension: ओवैसी ने पाक पीएम शरीफ और आर्मी चीफ मुनीर पर तंज कसा, भारतीय सेना ने रहीम यार खान एयरबेस पर हमला कर पाक के एयर डिफेंस और रेडार सिस्टम को तबाह किया. ओवैसी ने चीन की तकनीक पर भी सवाल उठाए…और पढ़ें
पाकिस्तान की क्लास लगाई. ()
हाइलाइट्स
भारतीय सेना ने पाक एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किया.ओवैसी ने पाक पीएम शरीफ और आर्मी चीफ मुनीर पर तंज कसा.चीन की तकनीक पाक की मदद नहीं कर पाई.
India Pakistan Tension: पाकिस्तान को उन्हीं की धरती पर इंडियन आर्मी ने मजा चखाया तो AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और उनके आर्मी चीफ आसिम मुनीर से मजे लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा. भारत ने ना सिर्फ पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया बल्कि उनके देश रेडार सिस्टम को भी तबाह कर दिया. चाइनीज तकनीक भी पाकिस्तान की कोई मदद नहीं कर पाई. ऐसे में ओवैसी ने कहा कि क्या शरीफ और मुनीर अपने लीज्ड चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे?
रहीम यार खान एयरबेस के रनवे का बुरा हाल
भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित रहीम यार खान एयरबेस पर मिसाइल हमले किए, जिससे वहां के रनवे और अन्य महत्वपूर्ण सैन्य संरचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा. ओवैसी ने अपने बयान से न केवल पाकिस्तान की सैन्य क्षमता पर सवाल उठाया, बल्कि चीन को भी घसीटते हुए उसके सैन्य सहयोग पर चुटकी ली. भारतीय सेना ने दावा किया कि हमले में रनवे पर एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिसके चलते यह एयरबेस फिलहाल किसी विमान के उड़ने के योग्य नहीं है.
चीन को भी नहीं बख्शा
रहीम यार खान एयरबेस भारत की सीमा के करीब पाकिस्तान का एक रणनीतिक सैन्य ठिकाना है. ओवैसी का यह बयान न सिर्फ पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों पर तंज है, बल्कि चीन के साथ उसके रिश्तों पर भी सवाल खड़ा करता है. पाकिस्तान ने हाल के संघर्ष में चीन निर्मित J-10C विमानों और PL-15E मिसाइलों का इस्तेमाल किया. हालांकि, भारत की आकाश मिसाइल ने पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए चीनी ड्रोन और मिसाइल हमलों को विफल कर दिया. ओवैसी ने इसे लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और कहा कि चीनी ताकत भारत के स्वदेशी हथियारों के सामने बेकार साबित हुई.
झूठे प्रचार की खोली पोल
इसके साथ ही ओवैसी ने पाकिस्तान के झूठे प्रचार को भी निशाना बनाया. कहा गया कि पाकिस्तानी हमले में भारत के आदमपुर एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि आज पीएम मोदी ने वहां पहुंचकर दिखा दिया कि यहां सब ठीक-ठाक है. उधर, रहीम यार खान की स्थिति ने पाकिस्तान के झूठ को उजागर कर दिया. ओवैसी का यह बयान सीधे तौर पर भारत की सैन्य ताकत को सराहते हुए पाकिस्तान और चीन की साझेदारी पर एक करारा तंज है.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomenation
उधार लिए प्लेन को उतारो अगर हिम्मत है! मुनीर-शहबाज को ओवेसी ने खूब उधेड़ा