WPL 2026 Retention Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana retained: महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट को जारी कर दिया गया है.

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट को जारी कर दिया गया है. हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी स्टार खिलाड़ियों को उनकी टीम ने आगामी सीजन के लिए अपने साथ बरकरार रखा है. वहीं अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को उनकी टीम यूपी वारियर ने रिलीज करने का फैसला किया है. ऐसे में दीप्ति शर्मा अब ऑक्शन में नजर आएंगी. ऑक्शन में दीप्ति के लिए टीमों के बीच होड़ मच सकती है.
दीप्ति शर्मा WPL 2026 में एलिसा हिली की गैरमौजूदगी में यूपी के लिए कप्तानी भी कर चुकी हैं. ऐसे में दीप्ति को रिलीज करना एक हैरान करने वाला फैसला है. ऐसे में दीप्ति को रिलीज करना एक हैरान करने वाला फैसला है. दीप्ति के अलावा एलिसा हिली, मेग लैनिंग और अमेलिया केर जैसी प्लेयर भी रिटेन नहीं की गई हैं. ये खिलाड़ी भी अब आगामी सीजन के लिए ऑक्शन पूल में नजर आएंगी.
मुंबई और दिल्ली ने किए 5-5 खिलाड़ी रिटेन
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार WPL रिटेंशन के मुताबिक एक टीम अधिकतम 5 खिलाड़ी को रिटेन कर सकती थी. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 5-5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने चार खिलाड़ी को रखा है. इसके अलावा गुजरात जायंट्स ने दो और यूपी वारियर्स की टीम ने एक खिलाड़ी को रिटेन किया है. हालांकि, रिटेंशन में किसी प्लेयर को कितनी रकम दी गई है इसका खुलासा नहीं हुआ है.
किसी टीम ने किसे रिटेन किया
दिल्ली कैपिटल्स: एनाबेल सदरलैंड, मारिजैन कैप, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, निकी प्रसाद.
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर, नट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, जी कमलिनी और हेले मैथ्यूज.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल.
गुजरात जायंट्स: एशले गार्डनर, बेथ मूनी.
यूपी वारियर्स: श्वेता सहरावत.
क्या है WPL 2026 के लिए रिटेंशन का नियम
महिला प्रीमियर लीग के रिटेंशन के अनुसार एक टीम अधिकतम तीन कैप्ड और दो विदेशी को खिलाड़ी रिटेन कर सकती है. इसके अलावा अनकैप्ड में अधिकतम दो खिलाड़ी को रिटेन किया जा सकता है. अगर कोई टीम पांच खिलाड़ी को रिटेन करना चाहती हैं तो उसमें कम से कम एक अनकैप्ड का होना जरूरी है.
WPL में पहली बार राइट-टू-मैच का भी विकल्प दिया गया है. ऐसे में कोई टीम राइट-टू-मैच का इस्तेमाल करके 2025 में अपनी टीम का हिस्सा रहे किसी खिलाड़ी को वापस हासिल कर सकता है, लेकिन उसके लिए ऑक्शन में लगी बोली के बराबर उसे रकम चुकानी पड़ेगी. WPL 2026 के लिए इसी महीने 27 नवंबर को दिल्ली में ऑक्शन का आयोजन तिया जाएगा.



