WPL Auction 2026 Live Updates: कुछ देर में शुरू होगा ऑक्शन… 73 खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा, वर्ल्ड चैंपियन स्टार्स होंगे मालामाल

WPL Auction Live Updates: WPL ऑक्शन 2026 का इंतजार खत्म होने जा रहा है. अब से कुछ देर में नई दिल्ली में 5 टीमों के बीच बिडिंग का घमासान शुरू होने वाला है. 276 खिलाड़ियों में से 73 स्लॉट भरे जाने हैं. 277 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेस जोनासेन ने चोट की वजह से इस ऑक्शन से नाम वापस ले लिया है. फ्रेंचाइजियों को उनके नाम हटाने की जानकारी दे दी गई है.
इस ऑक्शन में भारत की वर्ल्ड कप चैंपियन हीरो दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी को भारी-भरकम रकम मिलने की उम्मीद है. शुरुआत मार्की सेट से होगी, जिसमें 8 बड़े नाम शामिल हैं. भारत की दीप्ति और रेणुका सिंह, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और अमेलिया केर, इंग्लैंड की और दुनिया की नंबर 1 स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और मेग लैनिंग और साउथ अफ्रीका की शानदार ओपनर लॉरा वोल्वार्ड्ट इसमें शामिल हैं. UP वॉरियर्स ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी.
यूपी के पास 14.5 करोड़ रुपये हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे कम 5.7 करोड़ रुपये हैं. अन्य टीमों में गुजरात जायंट्स के पास 9 करोड़ रुपए, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पर्स में 6.15 करोड़ रुपए और मुंबई इंडियंस के पास 5.75 करोड़ रुपये हैं. इस लाइव ऑक्शन के पल-पल के अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए न्यूज 18 हिंदी के लाइव ब्लॉग के साथ.
November 27, 202515:31 IST
WPL Auction 2026 Live Updates: इन प्लेयर्स पर लग सकती है सबसे मोटी बोली
साइथ अफ्रीका को फाइनल में पहुंचने वाली कप्तान लॉरा वॉलवर्ट और भारत को फाइनल जिताने वाली दीप्ति शर्मा पर करोड़ों की बोली लग सकती है. दीप्ति को विश्व कप फाइनल के तुरंत बाद यूपी वॉरियर्स ने रिलीज कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग, वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली, इंग्लैंड की प्रमुख स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन, उनकी हमवतन अमेलिया केर को भी अच्छे पैसे मिल सकते हैं.
November 27, 202515:05 IST
WPL Auction 2026 Live: मल्लिका सागर हैं ऑक्शनर, कुछ देर में शुरू होगा ऑक्शन
मल्लिका सागर इस महिला प्रीमियर लीग की ऑक्शनर हैं. उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में भी यह भूमिका निभाई है. अब से कुछ देर यानी 3.30 बजे WPL ऑक्शन शुरू हो जाएगा.
November 27, 202515:00 IST
WPL Auction Live: 73 स्लॉट के लिए लगेंगी बोली
कुल 277 खिलाड़ी (194 भारतीय और 83 विदेशी) पहली बार होने वाले इस ऑक्शन का हिस्सा होंगे. 5 टीमें अधिकतम 73 स्लॉट को भरने की कोशिश करेंगी, जिनमें 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ी टीम में शामिल किए जा सकते हैं.
November 27, 202514:58 IST
WPL Auction 2026 Live: किस टीम के कितने स्लॉट खाली?
सबसे ज्यादा स्लॉट यूपी वारियर्स को भरने हैं. ऑक्शन में यूपी कुल 17 स्लॉट के लिए बोली लगाएगी, जिसमें कम से कम 5 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इसके बाद गुजरात जायंट्स के 16 स्लॉट खाली हैं, जिसमें 5 विदेशी प्लेयर की जगह है. आरसीबी के 14 स्लॉट बचे हुए हैं. डिफेंडिंग चैंपियंस को कम से कम 4 विदेशी प्लेयर चाहिए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई के पास 13-13 स्लॉट हैं, जिनमें 4-4 विदेशी प्लेयर होंगे.
November 27, 202514:54 IST
WPL Auction Latest Live Updates: जेस जोनासेन ने वापस लिया नाम
ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर जेस जोनासेन ने चोट की वजह से इस ऑक्शन से नाम वापस ले लिया है. फ्रेंचाइजियों को ऑक्शन लिस्ट से उनके नाम हटाने के बारे में बताया गया था. यानी अब 276 खिलाड़ी इस इवेंट में शामिल हैं. जोनासेन ने तीन सीजन में 24 मैच खेले, जिसमें 138.50 की औसत से 295 रन बनाए हैं और 33 विकेट चटकाए. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया.
November 27, 202514:52 IST
WPL Live Updates: 194 भारतीय खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
इस ऑक्शन में 194 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 52 कैप्ड और 142 अनकैप्ड हैं, जिनपर 50 स्लॉट के लिए बोली लगेंगी. वहीं, 66 विदेशी कैप्ड खिलाड़ी और 17 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी 23 खाली स्लॉट भरने के लिए इस ऑक्शन में होंगे.
November 27, 202514:51 IST
WPL Live: 40 लाख और 30 लाख के ब्रैकेट में इतने खिलाड़ी
11 खिलाड़ियों ने 40 लाख रुपये के ब्रैकेट में खुद को रजिस्टर किया है, जबकि 88 खिलाड़ियों ने 30 लाख रुपये के ब्रैकेट में रखा है.
November 27, 202514:49 IST
WPL Auction Live: सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
दिल्ली कैपिटल्स : जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिजैन कप्प, निकी प्रसाद.गुजरात जायंट्स : एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी.मुंबई इंडियंस : नताली साइवर, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, जी कमलिनी.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, श्रेयंका पाटिल.UP वॉरियर्स : श्वेता सेहरावत.
November 27, 202514:48 IST
WPL Live Auction Updates: 50 लाख के ब्रैकेट में ये खिलाड़ी शामिल
कुल मिलाकर 19 खिलाड़ियों ने खुद को सबसे ज्यादा बेस-प्राइस ब्रैकेट में रजिस्टर किया है. इनमें फीबी लिचफील्ड, हरलीन देओल, उमा छेत्री, पूजा वस्त्रकार और जॉर्जिया वेयरहम शामिल हैं.
November 27, 202514:45 IST
WPL Live Auction Updates: हर टीम का कितना पर्स
यूपी वारियर्स के पास सबसे ज्यादा 14.5 करोड़ रुपये हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे कम 5.7 करोड़ रुपये हैं. अन्य टीमों में गुजरात जायंट्स के पास 9 करोड़ रुपए, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पर्स में 6.15 करोड़ रुपए और मुंबई इंडियंस के पास 5.75 करोड़ रुपये हैं.
November 27, 202514:43 IST
WPL 2026 Auction Live: मार्की सेट से ऑक्शन होगा शुरू
मार्की खिलाड़ियों में भारत की दीप्ति शर्मा और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और अमेलिया केर, इंग्लैंड की प्रमुख स्पिनर एक्लेस्टोन, आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और मेग लैनिंग तथा दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट शामिल हैं.
November 27, 202514:41 IST
WPL Live: वर्ल्ड चैंपियन पर रहेगी हर टीम की नजर
भारत की विश्व कप विजेता स्टार दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़ और श्री चरणी को महिला प्रीमियर लीग के इस ऑक्शन में मोटी रकम मिलने की उम्मीद है, जबकि विदेशी दिग्गज लॉरा वोलवार्ट और सोफी एक्लेस्टोन पर भी बड़ी बोली लगने की संभावना है.



