Wrestling Match: धौलपुर चौथ कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाई ताकत, लड्डू से शुरू होकर 2 लाख पहुंचा इनाम, फाइनल मुकाबले में विजेता बने शेरा

Last Updated:March 22, 2025, 20:29 IST
Wrestling Match: धौलपुर के राजाखेड़ा कस्बे में चौथ कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें हरियाणा के निशांत और फिरोजाबाद के शेरा पहलवान के बीच 2 लाख रुपये की कुश्ती हुई. शेरा ने जीत हासिल की.X
नेपाल के देवा थापा ने जीती शानदार कुश्ती
हाइलाइट्स
धौलपुर में हुआ चौथ कुश्ती दंगल का आयोजनशेरा ने निशांत को हराकर जीते 2 लाख रुपयेनेपाल के देवा थापा ने किया शानदार प्रदर्शन
धौलपुर. मिट्टी के अखाड़े में ताकत, हुनर और जज़्बे का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. यहां पहलवानों ने अपनी ताकत और दांव-पेंच का खेल दिखाया. कुश्ती सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि परंपरा, सम्मान और गौरव की निशानी है. आज के इस दंगल में असली जोश देखने को मिला, जब पहलवान अखाड़े में उतरे और जीत का परचम लहराया. तो तैयार हो जाइए, क्योंकि मुकाबला जबरदस्त था, रोमांच भरपूर था, और जुनून चरम पर था.
भगवान हनुमानजी की पूजा अर्चना से हुई कुश्तीधौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में ऐतिहासिक चौथ कुश्ती दंगल का आयोजन स्थानीय खासा बाउंड्री पर किया गया. दंगल की शुरुआत भगवान हनुमानजी की पूजा अर्चना से हुई. इस बार की कुश्ती लड्डूओं से शुरू होकर धीरे-धीरे 2 लाख रुपये तक पहुंची. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और नेपाल जैसे विभिन्न राज्यों से पहलवानों ने हिस्सा लिया. सभी पहलवानों ने अपने दांव-पेचों से दर्शकों को रोमांचित किया.
राजाखेड़ा एसडीएम वर्षा मीणा रहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुश्ती की आखिरी दांव पर 2 लाख रुपये की ईनाम राशि के लिए हरियाणा के निशांत पहलवान और फिरोजाबाद के शेरा पहलवान के बीच मुकाबला हुआ. शेरा पहलवान ने निशांत पहलवान को चित करके 2 लाख रुपये की ईनामी राशि जीती. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजाखेड़ा एसडीएम वर्षा मीणा रहीं.
नेपाल के पहलवान देवा थापा का शानदार प्रदर्शनचौथ कुश्ती दंगल में नेपाल के काठमांडू शहर से आए पहलवान देवा थापा ने अपनी शानदार कुश्ती से दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने बुलंदशहर यूपी के पहलवान गोल्टा को फ्री स्टाइल में पकड़कर पटखनी दी, जिससे दर्शक रोमांचित हो उठे. दर्शकों की मांग पर देवा थापा की एक और कुश्ती कराई गई, जिसमें उन्होंने फिर अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर अपनी ताकत साबित की. देवा थापा ने पहली बार राजाखेड़ा दंगल में भाग लिया और दंगल कमेटी का आभार व्यक्त किया.
Location :
Dhaulpur,Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 20:29 IST
homesports
पूर्वी राजस्थान के कुश्ती दंगल में देश-विदेश के नामचीन पहलवान करते हैं शिरकत