माथे पर शिकन, आंखों में ढेर सारे सवाल… वध 2 के पोस्टर पर छाए नीना गुप्ता-संजय मिश्रा, कब आएगी फिल्म?

Last Updated:December 09, 2025, 14:36 IST
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की वध 2 की रिलीज डेट से पर्दा उठ चुका है, जिसे जसपाल सिंह संधू ने डायरेक्ट किया है. 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगी. IFFI 2025 में फिल्म को जबरदस्त सराहना मिली है.
ख़बरें फटाफट

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता एक बार फिर वध 2 के साथ लौट रहे हैं, जिसे जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है. साल 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में तेजी से जगह बना रही है. लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स के बैनर तले बनी यह स्पिरिचुअल सीक्वल, वध की आत्मा को बरकरार रखते हुए एक नई कहानी में इन दिग्गज कलाकारों को नए किरदारों में पेश करती है.
पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “कभी-कभी जो दिखता है, वही पूरी सच्चाई नहीं होता! #Vadh2 सिनेमाघरों में 6 फरवरी 2026 से”
वध 2 की रिलीज डेटफिल्म के रिलीज़ में अब सिर्फ दो महीने बचे हैं और इसी बीच मेकर्स ने वध 2 के नए पोस्टर्स जारी कर उत्सुकता और बढ़ा दी है, जो दर्शकों के लिए एक खास तोहफा बनकर आए हैं. दमदार लीड जोड़ी को दर्शाते इन आकर्षक पोस्टर्स ने दर्शकों को एक प्रभावशाली सिनेमाई अनुभव का अहसास पहले से ही करा दिया है.
साल 2022 में आई थी वधयह भी दिलचस्प है कि नए पोस्टर्स 9 दिसंबर 2025 को ही रिलीज़ किए गए, ठीक वही तारीख जब 2022 में पहली वध रिलीज़ हुई थी. इस अनपेक्षित मेल ने फ्रेंचाइज़ी के फैंस के लिए इसमें एक हल्का-सा पुरानी यादों से जुड़ा पल जोड़ दिया है.
खूब हुई थी तारीफवध 2 को 56वें IFFI 2025 में दिखाए जाने के बाद से ही खूब सराहना मिल रही है. गाला प्रीमियर सेक्शन में इसकी स्क्रीनिंग हाउसफुल रही और दर्शकों ने तालियों और सच्ची तारीफ के साथ फिल्म को रिस्पॉन्स दिया. इस रिस्पॉन्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संजय मिश्रा और नीना गुप्ता भारत के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से क्यों गिने जाते हैं.
फिल्म के बारे मेंलव फ़िल्म्स के बैनर तले बनी वध 2 को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि लव रंजन और अंकुर गर्ग इसके निर्माता हैं. फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
About the AuthorVarsha
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 09, 2025, 14:36 IST
homeentertainment
माथे पर शिकन, आंखों में ढेर सारे सवाल… वध 2 के पोस्टर पर छाए नीना-संज



