Mumbai Indians: एक और ट्रॉफी जीतने के लिए मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, नए सीजन से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से की ‘डील’

Last Updated:December 29, 2025, 22:17 IST
Mumbai Indians WPL 2026: डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने वूमेंस प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहले अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है. दरअसल, इस फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर क्रिस्टन बीम्स को अपना स्पिन बॉलिंग कोच बनाया है. फ्रेंचाइजी ने टीम की बॉलिंग यूनिट को मजबूत करने के लिए यह फैसला लिया है.
मुंबई इंडियंस ने क्रिस्टन बीम्स को बनाया स्पिन बॉलिंग कोच
नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 खेलने से पहले डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस ने अपने कोचिंग स्टाफ में नई भर्ती की है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इस टीम को स्पिन बॉलिंग कोच मिला है. फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग-स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त किया. मुंबई इंडियंस ने एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. MI ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें क्रिस्टन बीम्स ने फ्रेंचाइजी के साथ काम करने को लेकर खुशी जाहिर की.
फ्रेंचाइजी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में क्रिस्टन ने कहा, ‘मैं यहां पहली बार कोच के तौर पर आई हूं. झूलन गोस्वामी जैसी महान खिलाड़ियों में से एक और जिनके खिलाफ मैंने क्रिकेट खेला है, यह उनके साथ काम करने का एक शानदार मौका है.’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, ‘यह अविश्वसनीय है कि उन्होंने बहुत लंबे समय में जीतने की लय बनाई है. आप सभी को इसी बारे में बात करते हुए सुनते हैं कि यह ग्रुप के खिलाड़ी एक-दूसरे से जुड़े हैं. यह एक परिवार है. आप इसी परिवार का हिस्सा बनना चाहते हैं. मुझे लगता है कि एक कोच के तौर पर, आप यही करना चाहते हैं. एक ऐसे माहौल में जाना है जो वाकई बहुत मजबूत लगे. एक ऐसी टीम से जुड़ना, जो जीतना जानती हो.’
Spin आणि win ची recipe घेऊन #AaliRe 💙



