WTC Final Scenario: एक और टीम का पत्ता साफ, टॉप-2 से बाहर हो जाएगा भारत, रेस में बचे सिर्फ 4, बस कोई चमत्कार ना हो
नई दिल्ली. 8-9 दिसंबर डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में भूचाल लेकर आने वाले हैं. इन दो दिनों में 3 टेस्ट मैचों के नतीजे आ सकते हैं, जिसका असर 7 टीमों की रैंकिंग पर पड़ सकता है. अगर चमत्कार जैसा कुछ नहीं होता तो भारत की हार पक्की है. उधर, न्यूजीलैंड की टीम 8 दिसंबर को हार ही चुकी है. श्रीलंका के लिए भी मैच बचाना मुश्किल होता जा रहा है. आइए देखते हैं कि इन नतीजों से पहले डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल कैसी है और नतीजे आने के बाद इसकी सूरत क्या होगी.
भारत हारा तो चोटी से तीसरे नंबर पर जाएगाभारतीय टीम अभी डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 61.11 परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर है. भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका (59.26) और ऑस्ट्रेलिया (57.69) हैं. भारत अगर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टेस्ट मैच हारता है तो उसे करीब 4 परसेंट पॉइंट का नुकसान होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया जीता तो भारत 57.29 परसेंट पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर खिसक जाएगा. ऑस्ट्रेलिया 60.71 परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर आ जाएगा. लेकिन अगर भारत यह मैच ले तो वह 63.54 परसेंट पॉइंट के साथ अपनी स्थिति और मजबूत कर लेगा.
न्यूजीलैंड हारते ही रेस से बाहरन्यूजीलैंड की टीम 7 दिसंबर तक 47.92 परसेंट पॉइंट के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बनी हुई थी. लेकिन इंग्लैंड ने 8 दिसंबर को उसकी उम्मीद तोड़ दी है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट खेला वेलिंगटन में खेला गया. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 583 रन का लक्ष्य दिया. मेजबान कीवी टीम इसके जवाब में 259 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड इस हार के साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो गया है. इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को पॉइंट टेबल में पीछे छोड़ पांचवें नंबर पर आ गई है.
दक्षिण अफ्रीका जीता तब क्या होगादक्षिण अफ्रीका भी डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में मजबूती से आगे बढ़ रहा है. उसने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में हराने के बाद दूसरे टेस्ट में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वह दूसरे टेस्ट में श्रीलंका पर 221 रन की बढ़त ले चुका है और उसके 7 विकेट बाकी है. अगर मैच में कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता तो अफ्रीकी टीम श्रीलंका को 300 से बड़ा टारगेट देगी. दक्षिण अफ्रीकी विकेट पर मैच के पांचवें दिन इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करना कभी भी आसान नहीं रहा है. श्रीलंका के लिए भी यह आसान नहीं होगा. अगर दक्षिण अफ्रीका यह मैच जीता तो वह 63.33 परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर पहुंच जाएगा.
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 06:38 IST