WTC Final Scenario: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, 24 घंटे के भीतर गंवा दिया पहला नंबर, जानें भारत पर हुआ क्या असर
Road to WTC Final. एडिलेड टेस्ट जीतकर इतराने वाले ऑस्ट्रेलिया को एक दिन के भीतर ही बड़ा झटका लगा है. भारत को डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल की चोटी से बेदखल करने वाला ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पोल पोजीशन गंवा दी है. दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले नंबर से दूसरे नंबर पर खिसका दिया है. अब पॉइंट टेबल में दक्षिण अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है.
दक्षिण अफ्रीका को डब्लयूटीसी पॉइंट टेबल में फायदा श्रीलंका को हराने के बाद मिला है. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सोमवार को श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में हराया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने 2 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. दक्षिण अफ्रीका को दूसरा टेस्ट जीतने से डब्लयूटीसी पॉइंट टेबल में करीब 4 अंक का फायदा मिला. इस जीत से पहले अफ्रीकी टीम 59.26 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर थी. जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के 63.33 अंक हो गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की जीत का नुकसान सिर्फ श्रीलंका ही नहीं ऑस्ट्रेलिया को भी हुआ है. श्रीलंका को सिर्फ अंकों का नुकसान हुआ है. उसकी पोजीशन पहले की तरह बरकरार है. श्रीलंका के पहले 50.00 परसेंट पॉइंट थे, जो अब घटकर 45.45 रह गए हैं. अब श्रीलंका की उम्मीद अपनी आखिरी सीरीज पर टिक गई है. उसे जनवरी-फरवरी में ऑस्ट्रेलिया से 2 मैचों की सीरीज खेलनी है. अगर श्रीलंका दोनों मैच जीतता है तो उसके 53.85 पॉइंट हो जाएंगे. लेकिन इतने पॉइंट के साथ वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के फाइनल में पहुंच सकता है या नहीं, यह भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के नतीजे पर निर्भर करेगा.
ऑस्ट्रेलिया (60.71) की बात करें तो उसके पॉइंट में तो कोई फर्क नहीं पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका ने ज्यादा अंक हासिल कर पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है. भारत (57.29) भी तीसरे नंबर पर बना हुआ है.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 14:47 IST