WTC Points Table: भारत के वेस्टइंडीज पर जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में हुआ क्या बदलाव

Last Updated:October 14, 2025, 11:09 IST
भारत की वेस्टइंडीज पर जीत के बाद WTC टेबल में हुआ क्या बदलाव
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में धमाकेदार खेल दिखाते हुए क्लीन स्वीप किया. अहमदाबाद टेस्ट में पारी की जीत के बाद दिल्ली में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने इस दमदार जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में सुधार किया है. इस जीत से भले ही टीमों की स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है लेकिन अंकों के मामले में भारत ने छलांग लगाई है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पहली पारी को घोषित किया था. इसके बाद वेस्टइंडीज को कुलदीप यादव के 5 विकेट के दम पर 248 रन पर समेट 270 रन की बढ़त हासिल की. कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन देने का फैसला लिया. शाई होप और जॉन कैंपबेल की सेंचुरी के दम पर मेहमान टीम ने 390 रन बनाकर भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा. मैच के पांचवें दिन भारत ने 3 विकेट गंवाकर इसे हासिल किया.
India completes a clean sweep in Delhi.