WWE Superstar John Cena and Shay Shariatzadeh get married twice | WWE सुपरस्टार John Cena ने की शादी, देखें फोटोज

मिलिए 5 भारतीय और भारतीय मूल के रेसलरों से जिन्होंने WWE में लिया है भाग
गौरतलब है कि हाल में ही डब्ल्यूडब्ल्यूई में जॉन सीना को डेब्यू किए हुए 20 साल हो गए हैं वह पिछले महीने मंडे नाइट रॉ के एक एपिसोड में देखे थे। इस एपिसोड में आने के बाद उन्होंने अपनी 20 साल की यात्रा के बारे में बात की साथ ही WWE के चेयरमैन विंस मैकमोहन ने उन्हें इंट्रोड्यूस किया और रिंग में एंट्री कराई। इस मौके पर पूरा WWE रोस्टर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नजर आया।
जानिए किस WWE सुपरस्टार ने जीते हैं सबसे ज्यादा चैंपियनशिप टाइटल
रिंग में आने के बाद जॉन सीना ने बताया कि कैसे डब्ल्यूडब्ल्यूई उनके लिए सब कुछ है और फैन उनके लिए कितने मायने रखते हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई में जॉन सीना फैंस के एक चहेते रेसलर रहे हैं। साथ ही वह बॉलीवुड एक्टर भी हैं। रिंग आने के बाद उन्होंने यह तो नहीं बताया कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई में कब वापसी करेंगे लेकिन उन्होंने इस बात का संदेश तो दिया था कि वह वापसी जरूर करेंगे।
बता दें कि आखरी बार जॉन सीना ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में समर स्लैम 2021 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ा था। इसके बाद से ही वह अपने हॉलीवुड करियर पर ध्यान देने लगे थे और रिंग में नही दिखे।
