Sports
WWE superstar who win Most wwe titles championship Ric flair john cena triple h | जानिए किस WWE सुपरस्टार ने जीते हैं सबसे ज्यादा चैंपियनशिप टाइटल

3) Triple Hडब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज रेसलर और पूर्व चेयरमैन ट्रिपल एच सबसे ज्यादा चैंपियनशिप जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद है। उन्होंने कुल 14 बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप टाइटल जीते हैं जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप 9 बार और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप 5 बार शामिल है।
यह भी पढ़ें
3 भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अकेले दम पर मैच पलट कर जीत दिला सकते हैं
2) John Cenaडब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज रेसलर जॉन सीना इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने कुल 16 डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप टाइटल जीते हैं। और वह दूसरे नंबर पर मौजूद है उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप 13 बार और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप 3 बार जीती है।

यह भी पढ़ें
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत, करीब एक साल बाद विराट, बुमराह, रोहित दिख सकते हैं एक साथ खेलते हुए