Xi Jinping and Shehbaz Sharif to join SCO meeting hosted by India | भारत में होने वाले SCO शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल
जयपुरPublished: Jun 30, 2023 05:33:47 pm
SCO Summit 2023: भारत में अगले हफ्ते एससीओ शिखर सम्मेलन की मीटिंग का आयोजन होना है। हाल ही में इस बारे में जानकारी सामने आ गई है कि इस मीटिंग में चीन के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शामिल होंगे या नहीं।
PM Modi, Jinping & Sharif
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ – SCO) शिखर सम्मेलन 2023 की मीटिंग अगले हफ्ते भारत (India) में आयोजित होगी। एससीओ सम्मेलन की यह मीटिंग 4 जुलाई को आयोजित होगी और यह एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी। भारत को पिछले साल ही इस साल के एससीओ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता मिली थी और तभी यह तय हो गया था कि इस साल का एससीओ शिखर सम्मेलन वर्चुअल होगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) इस वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे और एससीओ में शामिल दूसरे देशों के लीडर्स भी इसमें हिस्सा लेंगे। कुछ समय पहले तक यह साफ नहीं था कि इसमें चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) और पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) हिस्सा लेंगे या नहीं, पर अब यह साफ हो गया है।