New Year 2025: न्यू ईयर पर मर्यादा में रहे लोग, ऑपरेशन हदबंदी शुरू, नियम तोड़ने वालों पर होगी ये कार्रवाई

जोधपुर. नव वर्ष के स्वागत को लेकर जहां जोधपुर वासियों के अलावा तमाम पर्यटक जो देश विदेश से इस बार जोधपुर संभाग में अपना नया साल मनाने के लिए पहुंचे हैं उनके नए साल के सेलिब्रेशन के रंग में किसी भी प्रकार का भंग न पड़े उसको लेकर जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार के निर्देशन में विशेष तौर पर आज से दो दिनों तक ऑपरेशन हदबंदी की शुरुआत की गई है. यह ऑपरेशन आज सुबह से लेकर कल देर रात तक जारी रहेगा, इसके दौरान पूरे जोधपुर संभाग में पुलिस के अधिकारी और जवान मुस्तैदी के साथ ड्यूटी देते नजर आएंगे और ऐसे लोग जो नए साल के रंग में भंग डालने की कोशिश करेंगे उनको उन्हीं के अंदाज में पुलिस अपने डंडो का स्वाद चखाने में किसी प्रकार की देरी नहीं करेगी.
आईजी विकास कुमार ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि हर ऑपरेशन हदबंदी का मतलब ही यही है कि सबको मर्यादा की हद में रहना है. अगर वाहन है तो वाहन की केपेसिटी में ही बैठना है. स्पीड लिमिट में चलना है साथ ही जो दिशा बनी हुई है उसी दिशा में चलना है. शराब की खपत, शराब की दुकानों को खोलने का, शराब को पीने की जो मर्यादा बनी है उसी मर्यादा में रहना है. होटलों की जो मर्यादा है कितने बजे तक लाउड स्पीकर चला सकते हैं कितने बजे तक पार्टी कर सकते है, कितने लोगों को बुला सकते हैं, शराब सर्व कर सकते हैं या नहीं, इन सभी का पालन करना पड़ेगा. ऑपरेशन हथबंदी शुरू करेंगे और चार सूत्री योजना है उसके तहत ऑपरेशन काम करेगा. जिसमें पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी.
सड़क सुरक्षा को लेकर यह पॉइंट जिन पर रहेगा फोकस1. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई.2. तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई.3. दो पहिया वाहन पर तीन सवारी एवं अन्य वाहनों पर समता से अधिक सवारी बैठाकर चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई.4. बिना नम्बरी वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई.5. काली फिल्म लगायी जाकर चलाये जाने वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई.6. तेज ध्वनि कान फोडू संगीत बजाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई.
शराब पीकर मचाया उत्पाद तो होगी सख्त कार्यवाही1. शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई.2. समय सीमा के बाहर शराब बेचने वाले अधिकृत शराब ठेकों के विरुद्ध कार्रवाई.3. अनाधिकृत रूप से शराब बेच रहे एवं प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई.4. कच्ची / हथकढ़ शराब के अड्डों पर कार्रवाई.5. होटलों एवं ढाबों पर बिठाकर शराब परोसने वालों के विरुद्ध कार्रवाई.6. सड़क पर, गलियों में एवं मोहल्लों में हाथ में शराब की बोतल लेकर प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई.
होटलों ने तोड़ा नियम तो इस तरह होगी कार्रवाई1. यह सुनिश्चित किया जावे कि नववर्ष से संबंधित समारोह होटलों, ढाबों- प्रतिष्ठान स्वीकृति अनुसार ही आयोजित हो.2. समय सीमा के उपरांत तेज ध्वनि संगीत बजाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई.3. अनाधिकृत रूप शराब परोस रहे प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई.4. अश्लील नृत्य, भोण्डा संगीत आयोजित करने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई.5. समय सीमा के उपरांत खुल रहे प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई.6. ठहरने वाले होटलों, सरायों इत्यादि की सघनता से चेकिंग.
उत्पाद मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर होगी कार्यवाही1. शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई.2. शराब पीकर वाहन चलाते व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई.3. महिलाओं के विरुद्ध छेड़खानी, अश्लील एवं भद्दी टिप्पणी कर रहे, पीछा कर रहे, घूर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई.4. शस्त्र या शराब का प्रदर्शन कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई.5. आपस उलझ रहे एवं उपद्रव पर आमदा व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई.6. अश्लील तरीके से एवं अस्त व्यस्त हालात में सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 15:04 IST