Entertainment

15 मिनट के रोल से छाए बॉबी देओल, तो भाई सनी हुए इमोशनल, बोले- ‘लोगों ने उनके साथ अच्छा नहीं किया…’

नई दिल्ली: बॉबी देओल इस वक्त ‘एनिमल’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं, लेकिन एक वक्त था जब कोई फिल्म निर्माता उन्हें पूछ नहीं रहा था. उनमें तब भी भरपूर काबिलियत थी. वेब सीरीज ‘आश्रम’ उनके करियर का महत्वपूर्ण पड़ाव था, जिसने उन्हें न सिर्फ बुरे वक्त से उबारा, बल्कि लोगों को बताया कि वे विलेन के रोल निभाने में भी कितने माहिर हैं. अब सनी देओल ने एक बातचीत में बॉबी देओल के करियर के उतार-चढ़ाव पर दिल की बात कही.

सनी देओल ने ‘एनडीटीवी’ से बातचीत में कहा, ‘मैं उनके लिए बहुत खुश हूं. लोग उनके साथ निष्पक्ष नहीं थे. लोग कहते कि वे कितने प्यार लड़के हैं. हर कोई ऐसी बात कह रहा था, लेकिन कोई उनके लिए कुछ नहीं कर रहा था. वे उनकी क्षमता से वाकिफ थे.’ सनी देओल वेब सीरीज ‘आश्रम’ को बॉबी के करियर का टर्निंग प्वॉइंट मानते हैं. बॉबी को लेकर सनी आगे कहते हैं, ‘बहुत टाइम लग गया. वे ‘आश्रम’ के बाद सफल हुए, जिसे हर किसी ने देखा. सीरीज को देश में सबसे ज्यादा देखा गया.’

Sunny Deol, Bobby Deol, Bobby Deol news, sunny deol news, Sunny Deol movies, Bobby Deol movies, Sunny Deol speaks on bobby deol, bobby deol animal, Sunny Deol age, Sunny Deol family, Sunny Deol brother, Sunny Deol net worth, Sunny Deol father, Sunny Deol wife, Sunny Deol upcoming movies, bobby Deol career, Bobby Deol age, Bobby Deol son, Bobby Deol wife, Bobby Deol children, Bobby Deol net worth, Bobby Deol daughter, Bobby Deol family, hema malini stepson, dharmendra sons, animal collection, bollywood news, entertainment news

(फोटो साभार: Instagram@iambobbydeol)

सनी ने ‘आश्रम’ नहीं देखी है, क्योंकि वे अपने भाई को इस तरह के रोल निभाते हुए नहीं देख सकते थे. सुपरस्टार ने बॉबी की लेटेस्ट रिलीज ‘एनिमल’ पर बात की. वे बोले, ‘मैंने यह देखी है. एनिमल शानदार फिल्म है. लोग इसे पसंद कर रहे हैं.’ बॉबी देओल ने छोटे से रोल से गहरी छाप छोड़ी है. स्टार का ‘एनिमल’ में सिर्फ 15 मिनट का रोल है, जिससे वे वाकिफ थे. बॉबी ने एक बातचीत में कहा था कि रोल की लंबाई नहीं, उसका प्रभाव मायने रखता है. बता दें कि ‘एनिमल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 28 दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 882.4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

Tags: Bobby Deol, Sunny deol

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj