Tech

Xiaomi 17 Redmi note 15 Poco f8 ultra poco f8 pro coming soon for launching expected features-शाओमी का नया फोन आंखों को दे देगा धोखा, पहली नज़र में देखकर कहेंगे ‘OMG ये तो आईफोन है’

स्मार्टफोन जगत में एक बार फिर Xiaomi, Redmi और Poco की नई सीरीज़ को लेकर हलचल शुरू हो गई है. हाल ही में सिंगापुर के IMDA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर इन तीनों ब्रांड्स के चार नए स्मार्टफोन्स दिखाई दिए हैं. इससे ये साफ हिंट मिलता है कि इन फोन्स का ग्लोबल लॉन्च जल्द ही होने वाला है. इन डिवाइसेज़ में Xiaomi 17 (ग्लोबल वेरिएंट), Poco F8 Pro, Poco F8 Ultra, और Redmi Note 15 शामिल हैं. लिस्टिंग में इन मॉडलों के मॉडल नंबर और कनेक्टिविटी फीचर्स सामने आए हैं.

शाओमी 17 को IMDA डेटाबेस में मॉडल नंबर 25113PN0EG के साथ देखा गया है. यह हिंट देता है कि फोन का ग्लोबल वर्ज़न जल्द ही लॉन्च हो सकता है. इसके साथ ही Poco F8 Pro (मॉडल नंबर 2510DPC44G) और Poco F8 Ultra (मॉडल नंबर 25102PCBE) भी सर्टिफिकेशन साइट पर दिखे हैं.

तीनों ही फोन में 5G, Bluetooth, Wi-Fi और NFC सपोर्ट की पुष्टि हुई है. वहीं, रेडमी Note 15 4G मॉडल नंबर 2510DRA23E के साथ लिस्ट हुआ है, जो Bluetooth, Wi-Fi और NFC सपोर्ट करता है, लेकिन इसमें 5G कनेक्टिविटी नहीं है.

इन सभी मॉडलों का IMDA डेटाबेस में दिखना इस बात का बड़ा हिंट है कि इनके ऑफिशियल ग्लोबल लॉन्च की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

Xiaomi 17 के फीचर्स (चीन वर्ज़न से):शाओमी 17 को सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. इसमें दिया गया है.

डिस्प्ले: 6.3-इंच 1.5K OLEDप्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite Gen 5RAM/Storage: 16GB तक RAM, 1TB तक स्टोरेजकैमरा: Leica ट्यूनिंग के साथ ट्रिपल 50MP रियर कैमरे और 50MP फ्रंट कैमराबैटरी: 7,000mAh के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग

Poco F8 Ultra और Poco F8 Pro की जानकारीपोको F8 अल्ट्रा को हाल ही में NBTC वेबसाइट पर मॉडल नंबर 25102PCBEG के साथ देखा गया था. ये फोन भी Xiaomi 17 की तरह Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 7,000mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग, और IP69 रेटिंग के साथ आने की उम्मीद है. Poco F8 Pro अपने F7 Pro का सक्सेसर होगा और इसे Poco F8 Ultra के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

Redmi Note 15 – मिड-रेंज सेगमेंट का अगला अपग्रेडरेडमी Note 15 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि ये पिछले साल के Redmi Note 14 की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस, डिजाइन और कैमरा अपग्रेड के साथ आएगा. हालांकि फोन की असल जानकारी तो लॉन्चिंग के बाद ही कंफर्म होगी.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj