Tech

DSLR को टक्कर देगा Xiaomi 17 Ultra, होगा अब तक का सबसे पतला Ultra फोन, मिलेगा 200MP Leica ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा

अगर आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन और खास तौर पर कैमरा-फोकस्ड फोन में दिलचस्पी रखते हैं, तो शाओमी 17 Ultra को लेकर आई नई जानकारी आपके लिए बेहद खास है. शाओमी 17 Ultra को 25 दिसंबर, शाम 7 बजे (चीन समय) यानी भारत में 4:30 PM पर लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले ही शाओमी के CEO Lei Jun ने इस फोन के कैमरा सिस्टम से जुड़ी कई अहम जानकारियां शेयर कर दी हैं. यह फोन न सिर्फ दमदार कैमरा फीचर्स के साथ आएगा, बल्कि डिजाइन और स्लिम प्रोफाइल के मामले में भी नया रिकॉर्ड बना सकता है.

शाओमी पहले ही कंफर्म कर चुका है कि शाओमी 17 Ultra चीन में 25 दिसंबर को लॉन्च होगा. फोन की मोटाई सिर्फ 8.29mm होगी, जो अब तक का सबसे पतला शाओमी Ultra मॉडल बताया जा रहा है. यह स्मार्टफोन Black, White और Starry Sky Green कलर ऑप्शन में आएगा.

शाओमी 17 Ultra के कैमरा फीचर्सइसमें नया 1-इंच Leica मेन कैमरा मिलेगा. यह कैमरा नए Light और Shadow Hunter 1050L सेंसर पर बेस्ड होगा. इस सेंसर में LOFIC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

इस टेक्नोलॉजी का फायदा यह है कि:

लो-लाइट में फोटो ज्यादा क्लियर आएंगी.
ज्यादा रोशनी और अंधेरे वाले सीन में डायनैमिक रेंज बेहतर होगी.
फोटो में ओवरएक्सपोजर की समस्या कम होगी.
हाइलाइट और शैडो ज्यादा नैचुरल दिखेंगी.
वीडियो रिकॉर्डिंग भी होगी बेहतर.

LOFIC टेक्नोलॉजी सिर्फ फोटो ही नहीं, बल्कि वीडियो रिकॉर्डिंग में भी मदद करेगी. शाओमी के मुताबिक, वीडियो शूट करते समय हर फ्रेम का एक्सपोजर अलग-अलग तरीके से एडजस्ट होगा. इससे नाइट वीडियो और HDR वीडियो ज्यादा साफ और प्रोफेशनल क्वालिटी के मिलेंगे.

200MP टेलीफोटो कैमरा: असली ऑप्टिकल ज़ूमशाओमी 17 Ultra की सबसे बड़ी खासियत इसका 200MP Leica ऑप्टिकल ज़ूम टेलीफोटो कैमरा होगा. यह कैमरा 75mm से 100mm तक का कंटिन्यूअस ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा.

खास बात यह है कि:

पूरे ज़ूम रेंज में पूरे 200MP की फोटो मिलेगी.
डिजिटल क्रॉपिंग का इस्तेमाल नहीं होगा.
फोटो क्वालिटी ज़ूम करने पर भी खराब नहीं होगी.

ये टेलीफोटो कैमरा Leica APO-certified लेंस के साथ आएगा, जिसमें 3G + 5P डुअल फ्लोटिंग लेंस सिस्टम दिया गया है. शाओमी का कहना है कि यह सिस्टम पारंपरिक कैमरों के ज़ूम लेंस की तरह डिजाइन किया गया है.

पोर्ट्रेट फोटोग्राफी होगी और बेहतरइस कैमरा सेटअप की मदद से शाओमी 17 Ultra में चार अलग-अलग पोर्ट्रेट फोकल लेंथ मिलेंगी. इससे पोर्ट्रेट फोटो में ज्यादा डिटेल, बेहतर बैकग्राउंड ब्लर और प्रोफेशनल लुक मिलेगा.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj