Xiaomi, Vivo और Oppo यूज़र्स हो जाएं सावधान, आप पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा! फ्रॉड होने का है चांस
स्मार्टफोन कीबोर्ड ऐप्स का इस्तेमाल अब ज्यादातर लोग करने लगे हैं, और अब इसी से जुड़ा एक डराने वाली बात सामने आई है. दरअसल पता चला है कि कुछ पॉपुलर फोन ब्रांड को कीबोर्ड ऐप्स की वजह सुरक्षा में जोखिम का सामना करना पड़ रहा है. यहां बात हो रही है शाओमी, ओप्पो और वीवो जैसे दूसरे ब्रांड के बारे में बात की जा रही है जिनके कीबोर्ड ऐप्स का इस्तेमाल फोन पर आपके कीस्ट्रोक्स के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, हम कैब बुक करने और ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, और इसके लिए फोन का उपयोग करते हैं. इसके लिए पासवर्ड और पिन डिटेल की भी जरूरत होती है. जब आप इन कीबोर्ड ऐप्स का उपयोग करते हैं, तो कीस्ट्रोक्स रेजिस्टर्ड होते हैं लेकिन कहीं भी स्टोर नहीं होते हैं. सिक्योरिटी संबंधी समस्या वाले ये ऐप्स इन कीस्ट्रोक्स को लीक कर सकते हैं.
इस हफ्ते सिटीजन लैब के ज़रिए लेटेस्ट उन सिक्योरिटी दिक्कत का पता चला, जिसने उन कीबोर्ड ऐप्स में समस्याओं का पता लगाया है जिनका इस्तेमाल सैमसंग (Samsung) और हुवावे (Huawei) जैसे बड़े ब्रांड द्वारा भी किया जाता है.
ये भी पढ़ें- फोन रिस्टार्ट करना अच्छा होता है या पावर ऑफ? जान लिया ये ‘सीक्रेट’ तो कभी खराब नहीं होगा मोबाइल!
इन कीबोर्ड से आ रही है दिक्कतTencent QQ PinyinBaidu IMEiFlytek IMESamsung keyboardXiaomi phones with BaiduiFlytekSogou keyboardOppo with Baidu and SogouVivo with Sogou IMEHonor with Baidu IME.
बताया गया है कि इनमें से ज्यादातर प्रभावित कीबोर्ड ऐप्स का इस्तेमाल चीन किया जाता है, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि दुनिया के दूसरे हिस्सों में लाखों Xiaomi, ओप्पो और वीवो यूज़र्स को इससे खतरा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- कटे हुए चार्जर के तार से फोन चार्ज करना सही होता है या गलत? सच से अनजान हैं 90% लोग
कैसे रहें सेफ?सलाह दी जाती है कि अगर आप इनमें से किसी भी फोन का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत अपने कीबोर्ड ऐप को अपडेट कर लें, और इससे भी ज़रूरी बात ये है कि उन्हें ऐसे कीबोर्ड ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो ज्यादातर आपके कीस्ट्रोक डेटा को डिवाइस पर रखते हैं.
.
Tags: Oppo, Vivo, Xiaomi
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 14:39 IST