Yaariyan 2 Box Office collection monday day 4 divya khosla movie failu | Yaariyan 2 Box Office: ‘यारियां 2’ हुई फिस्ड्डी साबित, 4 दिन में 2 करोड़ पर लुढ़की फिल्म

मुंबईPublished: Oct 23, 2023 02:58:32 pm
Yaariyan 2 Box Office Collection Day 4: ‘यारियां 2′ की हालत मंडे को बेहद खराब रही। फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं और ये अभी तक 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।
दिव्या खोसला की फिल्म ‘यारियां 2’ की मंडे को भी रही खराब कमाई
Box Office Collection: यारियां 2 (Yaariyan 2) को रिलीज हुए मंडे को 4 दिन हो गए हैं ओपनिंग से ही फिल्म की हालत मरने जैसी हो गई है। दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की फिल्म 20 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी उम्मीद की जा रही थी कि ये विजय थलापति की लियो को जबरदस्त टक्कर देगी, पर ऐसा हुआ नहीं। वीकेंड पर फिल्म से आस थी कि ये शनिवार-रविवार की छुट्टी का फायदा उठाएगी पर फिल्म एक दम ठंडे बस्ते में चली गई, अब Sacnilk के अर्ली ट्रेड के मंडे के आंकड़ें भी जारी कर दिए हैं फिल्म ने अपने रिलीज के चौथे दिन यानी 23 अक्टूबर को फिर अपने फैंस को निराश किया है।