Yadav Samaj: Many organizations will sit on one stage | यादव समाज : एक जाजम पर बैठेंगे कई संगठन
जयपुरPublished: Apr 16, 2023 01:29:57 am
यादव समाज की ओर से सुबह 10 बजे से अहीर जनजागृति सम्मेलन की शुरुआत होगी। इसमें समाज के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, भामाशाह और प्रबुद्धजन एक जाजम पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव व शहीदों के परिजन सहित समाजजन शिरकत करेंगे।
Yadav Samaj
जयपुर. यादव समाज (Yadav Samaj) की ओर से सुबह 10 बजे से अहीर जनजागृति सम्मेलन की शुरुआत होगी। इसमें समाज के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, भामाशाह और प्रबुद्धजन एक जाजम पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव व शहीदों के परिजन सहित समाजजन शिरकत करेंगे। रिटायर्ड आईएएस ओपी यादव ने बताया कि सभास्थल पर तीन मंच बनाए गए हैं। इनमें एक मंच पर पूर्व सैनिक, साधु संत, दूसरे मंच पर वीवीआईपी और तीसरे मंच पर मातृशक्ति बैठेगी।