Sports

Yash dayal snatched victory from csk in last over for rcb। यश दयाल ने आखिरी ओवर में सीएसके के जबड़े से छीन ली जीत.

Last Updated:May 03, 2025, 23:44 IST

आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल ने आखिरी ओवर में सीएसके के जबड़े से जीत छीन ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 में 16 अंक लेने वाली पहली टीम बन गई. आरसीबी ने सीएसके को 2 रन से हराया. इस सीजन आरसीबी ने चेन्नई…और पढ़ेंआरसीबी ने आखिरी ओवर में सीएसके के जबड़े से छीनी जीत, यश दयाल चमके

यश दयाल ने आखिरी ओवर में आरसीबी को दिलाई रोमांचक जीत.

हाइलाइट्स

सीएसके की 11 मैचों में 9वीं हार है आरसीबी 16 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया आयुष ने आरसीबी के खिलाफ 94 रन बनाए

नई दिल्ली. यश दयाल के आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  ने चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने घर में 2 रन से हरा दिया. इस जीत से आरसीबी के 11 मैचों में 16 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. आरसीबी आईपीएल 2025 में सोलह अंक अर्जित करने वाली पहली टीम बनी. सीएसके को  आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर जीत के लिए 15 रन चाहिए थे लेकिन उसने इस ओवर में धोनी का विकेट गंवाए और 12 रन बनाकर मुकाबला 2 रन से हार गए.

214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी. उसके लिए आयुष म्हात्रे ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने नाबाद 77 रन की पारी खेली. आरसीबी के लिए लुंगी एंगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

आयुष म्हात्रे ने 25 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. उन्हें 91 रन के निजी स्कोर पर रजत पाटीदार ने जीवनदान दिया.  यश दयाल की गेंद पर आरसीबी कप्तान पाटीदार ने म्हात्रे को लाइफलाइन दिया.  आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में पहली बार  खेल रहे हैं. दोनों इंडिया अंडर 19 टीम की ओर से ओपनिंग में उतरते हैं.  214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को शेख रशीद और आयुष म्हात्रे ने अर्धशतकीय शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की. शेख रशीद 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए.इसके बाद 7 रन कुल स्कोर में और जुड़े थे सैम कर्रन को लुंगी एंगिडी ने कैच आउट करा दिया. इसके बाद आयुष को रवींद्र जडेजा का साथ मिला. दोनों ने 100 से ज्यादा रन की साझेदारी की.

वैभव सूर्यवंशी के ओपनिंग पार्टनर का धमाका, 17 की उम्र में किया बड़ा कारनामा, वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों के खोले दिए धागे

14 गेंद पर 53 रन… आईपीएल में दिखा कैरेबियन पॉवर, यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड टूटने से बाल बाल बचा

इससे पहले, विराट कोहली और जैकब बेथेल के अर्धशतकों के बाद रोमारियो शेफर्ड के 14 गेंद में नाबाद 53 रन की मदद से आरसीबी ने 5 विकेट पर 213 रन बनाए. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन कोहली और बेथेल ने उसे गलत साबित कर दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिये सिर्फ 9.5 ओवर में 97 रन की साझेदारी की. कोहली ने 33 गेंद में 62 रन बनाए जबकि बेथेल ने 33 गेंद में 55 रन का योगदान दिया. चेन्नई के गेंदबाजों के दिशाहीन प्रदर्शन ने उनका काम और आसान कर दिया. शेफर्ड ने आखिर में 14 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों के साथ नाबाद 54 रन बनाए. उन्होंने आईपीएल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा.

आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक यशस्वी जायसवाल (13 गेंद में ) ने 2023 में बनाया था. वहीं केएल राहुल (2018) और पैट कमिंस (2022) में 14 गेंद में पचासा जड़ चुके हैं. इस आईपीएल में सबसे ज्यादा 110 डॉट गेंदें डाल चुके खलील को कोहली ने फाइन लेग पर शानदार छक्का लगाया. खलील ने अगली गेंद फुललैंग्थ डाली लेकिन कोहली ने स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का लगाया.बेथेल ने खलील को पहले ही ओवर में लगातार तीन चौके लगाए. इंग्लैंड के 21 वर्ष के इस बल्लेबाज को जीवनदान भी मिला जब तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज की गेंद पर उनका कैच लपकने के प्रयास में रविंद्र जडेजा और मथीषा पथिराना टकरा गए और कैच भी छूट गया.

उस समय बेथेल 27 रन पर थे और जडेजा को रिवर्स स्कूप लगाकर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने भी जडेजा को चौका लगाकर 50 रन पूरे किए. इस साझेदारी को पथिराना ने तोड़ा जब सीमारेखा के पास डेवाल्ड ब्रेविस ने बेथेल का उम्दा कैच पकड़ा. आरसीबी का स्कोर 12वें ओवर में दो विकेट पर 121 रन था.चेन्नई के गेंदबाजों ने 12वें से 18वें ओवर के बीच सिर्फ 37 रन दिए. देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार सस्ते में आउट हो गए. शेफर्ड ने हालांकि खलील को 19वें ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाकर 33 रन निकाले. शेफर्ड और टिम डेविड ने सिर्फ 14 गेंद में 50 रन की साझेदारी की जिसमें डेविड का योगदान दो रन का था.

Location :

New Delhi,Delhi

homecricket

आरसीबी ने आखिरी ओवर में सीएसके के जबड़े से छीनी जीत, यश दयाल चमके

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj