Elections In Zilla Parishad, Panchayat Samitis In 6 Districts – राजस्थान के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों में चुनाव की घोषणा

राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम
जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके तहत 6 जिलों में जिला परिषद सदस्यों और 78 पंचायत समितियों में चुनाव होंगे। चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 26 अगस्त, दूसरा चरण 29 अगस्त और तीसरे चरण का मतदान 1 सितंबर को होगा। परिणाम 4 सितम्बर को आएंगे। इसके बाद जिला प्रमुख और प्रधान के लिए मतदान 6 सितम्बर और उप प्रमुख और उप प्रधान के लिए 7 सितम्बर को होगा। इनमें 78 लाख मतदाता हैं, जो कोरोना के मौजूदा हालात के बीच वोटिंग के लिए पहुंचेंगे। इन सभी छह जिलों के जिला परिषद एवं पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है। हालांकि, श्रीगंगानगर जिले में सार्दुलशहर पंचायत समिति का पुनर्गठन नहीं होने के कारण वहां चुनाव टाल दिए। आपको बता दें कि इन चुनावों की घोषणा उस समय की गई है, जब केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीसरी लहर की आशंका जताई है।
इन जिलों में होंगे चुनाव
भरतपुर, दौसा, जयपुर, जाेधपुर, सवाई माधोपुर और सिरोही जिलों में कुल 200 जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान होगा। इनके अलावा इन्हीं जिलों की 78 पंचायत समितियों में भी वोटिंग होगी, जिसमें कुल 1564 सदस्य चुने जाएंगे।
ये रहेगा चुनाव कार्यक्रम
(1.) जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव
-चुनाव की अधिसूचना 11 अगस्त को जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
-16 अगस्त को नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि और 17 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
-18 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और उसी दिन चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा।
-26 अगस्त को पहले चरण, 29 अगस्त को दूसरे चरण और एक सितंबर को तीसरे चरण के लिए मतदान होगा। मतदान समय प्रात: 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा।
-मतगणना 4 सितम्बर को सुबह 9 बजे से जिला मुख्यालय पर होगी।
(2.) जिला प्रमुख-उप्रमुख और प्रधान-उपप्रधान चुनाव
-जिला प्रमुख और पंचायत समितियों में प्रधान के चुनाव के लिए नामांकन 6 सितम्बर को सुबह 10 से 11 बजे तक भरे जाएंगे। इस दिन अपराहृन 11.30 बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी। अभ्यर्थी अपना नाम दोपहर एक बजे तक वापस ले सकेंगे।
-एक से अधिक उम्मीदवार होने पर उसी दिन दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। शाम 5 बजे बाद मतदान का परिणाम घोषित किया जाएगा।
-जिला परिषद में उप प्रमुख और पंचायत समितियों में उप प्रधान के चुनाव के लिए 7 सितम्बर को इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
खर्च सीमा की तय
जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ने पर खर्च की सीमा 1.50 लाख रुपए निर्धारित की गई है, जबकि पंचायत समिति सदस्य का जो व्यक्ति चुनाव लड़ेगा उसके लिए चुनाव प्रचार की खर्च सीमा अधिकतम 75 हजार रुपए रहेगी।
इन जिलों की पंचायत समितियों में भी होंगे चुनाव
1. पहला चरण
जयपुर : कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जालसू, आमेर, झोटवाड़ा
भरतपुर : बयाना, वैर, भुसावर, रूपवास
दौसा : सिकराय, बैजूपाड़ा, महुवा
जोधपुर: फलौदी, बाप, घंटियाली, केरू, मंडोर, ओसियां, तिंवरी
सवाईमाधोपुर : बामनवास, गंगापुरसिटी
सिरोही : आबू रोड, रेवदर
2. दूसरा चरण
जयपुर : फागी, माधोपुराजपुरा, किशनगढ़ रेनवाल, जोबनेर, सांभरलेक, दूदू, मौजमाबाद, गोविंदगढ़
भरतपुर : कामां, पहाड़ी, नगर, डीग
दौसा : नांगल राजावतान, लवान, रामगढ़ पचवारा, लालसोट
जोधपुर : शेरगढ़, बालेसर, सेखाला, चामू, लोहावट, बापिनी, आऊ, देचू
सवाईमाधोपुर : बौंली, मलारना डूंगर
सिरोही : सिरोही, पिण्डवाड़ा
3. तीसरा चरण
जयपुर : तूंगा, बस्सी, आंधी, कोटखावदा, सांगानेर, जमवारामगढ़, चाकसू
भरतपुर : कुम्हेर, नदबई, उच्चैन और सेवर
दौसा : बसवा, दौसा, बांदीकुई, सिकंदरा।
जोधपुर : भोपालगढ़, बावड़ी, बिलाड़ा, पीपाड़शहर, लूणी, धवा
सवाईमाधोपुर : सवाई , खंडार, चौथ का बरवाडा
सिरोही : शिवगंज