Yashasvi Jaiswal Created history : यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 में बनाया नया रिकॉर्ड.

Last Updated:April 25, 2025, 08:57 IST
Yashasvi Jaiswal Created history यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2025 में पहली बॉल पर छक्का मारकर इतिहास रचा, तीन बार ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने. राजस्थान रॉयल्स को लगातार 5वीं हार मिली, प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग ख…और पढ़ें
यशस्वी जायसवाल ने तीसरी बार आईपीएल में लगाया पहली बॉल पर छक्का
हाइलाइट्स
यशस्वी ने IPL में तीसरी बार पहली गेंद पर छक्का मारा.राजस्थान को लगातार 5वीं हार मिली, प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म.राजस्थान की 9 मैचों में 7 हार के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भले ही राजस्थान रॉयल्स की टीम को हार मिल रही हो लेकिन युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बड़ा रिकॉर्ड बना डाला. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली बॉल पर छक्का लगाकर इतिहास रच दिया. वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल मैच की पारी की पहली गेंद पर तीन बार छक्का मारा है. इस लिस्ट में विराट कोहली और मयंक अग्रवाल जैसे भारतीय का नाम है लेकिन वो काफी पीछे छूट गए हैं.
राजस्थान रॉयल्स की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार 5वीं हार मिली जिससे उसके प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 9 विकेट पर 9 विकेट पर 194 रन ही बना पाई. 11 रन की हार के बाद अब राजस्थान के प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई. 9 मैच खेलने के बाद टीम को 7 हार मिली है. इस वक्त अंक तालिका में राजस्थान की टीम 8वें नंबर है.
यशस्वी ने बनाया नया रिकॉर्डइंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल पहली बॉल पर छक्का लगाकर पारी की शुरुआत कर नया रिकॉर्ड बनाया. टूर्नामेंट के इतिहास में तीन मैच में ऐसा करने वाले यशस्वी पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अब तक कुल मिलाकर आठ बल्लेबाजों ने आईपीएल मैच की पारी की पहली गेंद पर छक्का मारा है, लेकिन 23 साल के जायसवाल ही इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने यह कारनामा तीन बार दोहराया है. आरसीबी के खिलाफ पारी की शुरुआत करने आए जायसवाल ने 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भुवनेश्वर कुमार की पहली गेंद पर बड़ा छक्का मारा.