Yashasvi Jaiswal make record score centuries in all formats: साउथ अफ्रीका के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने वनडे में अपना पहला शतक लगाया.

Last Updated:December 06, 2025, 22:53 IST
Yashasvi Jaiswal Record: साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. वनडे में यशस्वी का ये पहला शतक था.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में कमाल कर दिया. विशाखापत्तनम में पारी की शुरुआत करते हुए यशस्वी ने वनडे में करियर में अपना पहला शतक लगाया. यशस्वी ने शतक पूरा करने के लिए 111 गेंदें खेली. शतक के बाद यशस्वी विराट कोहली के साथ आखिर तक नाबाद रहते हुए वापस लौटे. इस दमदार शतकीय पारी के साथ ही यशस्वी जायसवाल के नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हो गई.
यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंद में 116 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए छठे ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाने का कारनामा किया. यशस्वी से पहले इस लिस्ट में सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल शामिल थे. इन खिलाड़ियों ने भी टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का कारनामा किया है.
यशस्वी के शतक से भारत ने 9 विकेट से जीता मैच
साउथ अफ्रीका के खिलाफ यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी से टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 270 रन का स्कोर खड़ा किया था. साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी में क्विंटन डिकॉक ने 89 गेंद में 109 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान तेम्बा बावुमा ने भी 48 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा साउथ अफ्रीका की तरफ से और कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाए.
271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दमदार शुरुआत की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. रोहित शर्मा इस दौरान 73 गेंद में 75 रन बनाकर आउट हुए. वहीं आखिर में विराट कोहली ने तूफानी अंदाज में नाबाद 65 रन बनाकर टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत दिला दी, जिससे उसने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 06, 2025, 22:53 IST
homecricket
वनडे शतक के साथ यशस्वी ने रचा इतिहास, विराट-रोहित की लिस्ट में शामिल



