यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई का कमाल, रणजी ट्रॉफी में खेली पहली बड़ी पारी, झटका विकेट, मैच हुआ ड्रॉ
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई ने भी फर्स्ट क्लास डेब्यू कर लिया है. हालिया रणजी ट्रॉफी में वह त्रिपुरा की तरफ से खेलने उतरे और अपने तीसरे ही मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. भाई की इस शानदार कामयाबी पर यशस्वी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनको बधाई दी.
यशस्वी जायसवाल ने अपने बड़े भाई तेजस्वी की पहली फर्स्टक्लास फिफ्टी के बाद उनकी सराहना की. यशस्वी की इंस्टाग्राम स्टोरी ने यूजर्स का ध्यान खींचा और कई फैंस को पता चला कि दोनों भाई पेशेवर क्रिकेटर हैं. 27 साल तेजस्वी ने इस सीजन के रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में त्रिपुरा के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया.
अपने डेब्यू मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए तेजस्वी ने 6 गेंदों में 13 रन बनाए और तीन चौके लगाए. मुंबई के खिलाफ दूसरे मैच में तेजस्वी ने 19 गेंदें खेलीं लेकिन केवल 4 रन ही बना सके. बड़ौदा के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए तेजस्वी ने शानदार 82 रन बनाए जिसमें उन्होंने 159 गेंदों का सामना किया. हालांकि वह अपने पहले शतक से चूक गए लेकिन पारी के दौरान 12 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया.
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 20:14 IST