Yashasvi,Sarfaraz, Ajinkya Rahane, shardul thakur flop: यशस्वी, सरफराज, रहाणे और शार्दुल सब फेल…टीम को मिली शर्मनाक हार, रेड्डी की हैट्रिक बेकार, सिराज चमके

Last Updated:December 12, 2025, 23:46 IST
Yashasvi Jaiswal Sarfaraz khan Ajinkya Rahane shardul thakur flop: यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों के रहते मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद ने मुंबई को हराकर बड़ा उलटफेर किया. वहीं एक अन्य मैच में नितीश कुमार रेड्डी की हैट्रिक के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
यशस्वी जायसवाल, रहाणे और शार्दुल सस्ते में लौटे पवेलियन.
नई दिल्ली. मुंबई को हैदराबाद ने हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ा उलटफेर किया. वहीं नितीश कुमार रेड्डी की हैट्रिक सहित ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद आंध्रप्रदेश को हार का सामना करना पड़ा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुक्रवार से सुपर लीग स्टेज के मुकाबले शुरू हो गए. मुंबई की टीम में यशस्वी जायसवाल (29), सरफराज खान (05), अजिंक्य रहाणे (09) और शार्दुल ठाकुर (00) मौजूद थे लेकिन टीम 131 रन पर ढेर हो गई जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के लिए 3.5 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए.
मोहम्मद सिराज के अलावा तनय त्यागराजन ने दो विकेट लिए. जवाब में अमन राव (नाबाद 52 रन) और तन्मय अग्रवाल (75 रन) ने हैदराबाद को महज 11.5 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की. हैदराबाद ने एक विकेट पर 132 रन बनाकर नौ विकेट की जीत से चार अंक हासिल किए.
यशस्वी जायसवाल, रहाणे और शार्दुल सस्ते में लौटे पवेलियन.
नितीश कुमार रेड्डी ने हैट्रिक के बाद आंध्र के लिए 25 रन बनाएएक अन्य मैच में भारत के ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने आंध्र के लिए 25 रन बनाए और हैट्रिक लगाई (तीन ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट) लेकिन उनका प्रदर्शन टीम के काम नहीं आ सका जिससे मध्य प्रदेश इस कम स्कोर वाले मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रहा. आंध्र की टीम 19.1 ओवर में 112 रन पर सिमट गई जिसमें केएस भरत के 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. मध्य प्रदेश ने 17.3 ओवर में छह विकेट पर 113 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमें ऋषभ चौहान ने 47 और राहुल बाथम ने नाबाद 35 रन बनाए.
रेड्डी ने पारी के तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर ओपनर्स को आउट कियानितीश कुमार रेड्डी ने पारी के तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर सलामी बल्लेबाज हर्ष गवली, तीसरे नंबर के बल्लेबाज हरप्रीत सिंह भाटिया और कप्तान रजत पाटीदार के विकेट झटककर हैट्रिक लगाई. तब मध्य प्रदेश का स्कोर तीन विकेट पर 14 रन हो गया लेकिन टीम ने वापसी करते हुए पूरे चार अंक हासिल किए. सलिल अरोड़ा ने पंजाब के लिए 125 रन की शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन झारखंड ने बल्लेबाजों के एकजुट प्रदर्शन से छह विकेट से जीत हासिल की.
अरोड़ा ने 45 गेंद में 11 छक्के जड़ेअरोड़ा ने 45 गेंद की पारी के दौरान नौ चौके और 11 छक्के जड़े। उन्होंने 39 गेंद में शतक जड़ दिया जिससे पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट पर 235 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया जबकि टीम ने 28 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे. अरोड़ा ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा की गेंदों को धुना और पारी के अंतिम ओवर में तीन छक्के और एक चौका जड़कर पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की.
आईपीएल ऑक्शन से पहले सलिल अरोड़ा छाएअरोड़ा का यह प्रदर्शन आईपीएल की फ्रेंचाइजी को निश्चित रूप से आकर्षित करेगा क्योंकि चार दिन बाद ही लीग की मिनी नीलामी होगी. अरोड़ा विकेटकीपर-बल्लेबाज की भी भूमिका निभा सकते हैं लेकिन इस दिन पंजाब के कप्तान प्रभसिमरन सिंह ने विकेटकीपिंग की. लेकिन कुमार कुशाग्र (नाबाद 82), कप्तान ईशान किशन (47 रन), अनुकूल रॉय (37 रन) और पंकज कुमार (39 रन) की बदौलत झारखंड ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 237 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
राजस्थान को हरियाणा से मिली हारएक अन्य मैच में राजस्थान की टीम हरियाणा से सात विकेट से हार गई. राजस्थान ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन बनाए जिसमें महिपाल लोमरोर ने नाबाद 37 और शुभम गढ़वाल ने 33 रन का योगदान दिया. हरियाणा ने अंकित कुमार (60 रन) के अर्धशतक की बदौलत 16.2 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन बनाकर जीत दर्ज की.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 12, 2025, 23:44 IST
homecricket
यशस्वी, सरफराज, रहाणे और शार्दुल सब फेल…टीम को मिली शर्मनाक हार



