Yashwant Varma Cash Recovery Row: होली की रात, आग और वो 3 कॉल… जस्टिस यशवंत वर्मा के घर कैश कांड की पूरी कहानी

Last Updated:March 28, 2025, 14:58 IST
Yashwant Varma Cash Recovery Row: दिल्ली हाईकोर्ट के जज के घर होली की रात आग लगी थी. घर पर जस्टिस वर्मा के घर का कोई भी सदस्य नहीं था. आग बुझाए जाने के बाद से काफी बवाल मचा हुआ. दरअसल, उनके घर से भारी मात्रा मे…और पढ़ें
आग वाली रात का वो 3 कॉल… इसमें छिपा है कैश कांड का राज.
हाइलाइट्स
जस्टिस वर्मा के घर आग में भारी मात्रा में कैश मिला.घटना वाली रात फायर ब्रिगेड को तीन कॉल आईं.फायर सर्विस चीफ अतुल गर्ग से गहन पूछताछ जारी.
Yashwant Varma Cash Recovery Row: दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर में आग लगने के बाद मिले कैश के मामले में नया मोड़ आया है. खबर है कि घटना वाले दिन 3 कॉल की गई थी. साथ ही, ये भी मामला सामने आया है कि दिल्ली फायर सर्विस चीफ ने शुरुआती दौर में 3 सदस्यीय कमेटी के सामने अपने बयान बदले. आखिर क्या वजह थी कि उन्होंने अपने बयान बदले. उनसे गहन पूछताछ हो रही है.
दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से आग लगने वाली वाली रात में तीन कॉल हुई थी. इनमें से दो काल घर से की गई थी. पहले कॉल में कहा गया था कि घर में आग लग गई है. इस सूचना के आधार पर सफदरजंग स्थित फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर रवाना कर दी गई. कुछ ही देर बाद दूसरी कॉल आई जिसमें कहा गया कि आग बुझ गई. आखिर ऐसी क्या वजह थी कि कॉल पर टीम को बताया गया कि आग बुझ गई है. क्या कैश की भनक लग गई थी या फिर कैश मामला सामने आने का डर था?
तीसरी कॉल से रहस्य गहरायानियम के मुताबिक यदि किसी वीआईपी बंगले में या अति विशिष्ट जगह पर आग लगती है तो वहां पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस के गजेटेड अधिकारियों को भी पहुंचना होता है. वीआईपी बंगले में आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी को वहां पहुंचना होता है. उनको सीनियर आधिकारियों को रिपोर्ट देनी होती है. प्राप्त जानकारी के मुतबिक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घर पहुंची तो तीसरी कॉल आई, जिसमें कहा गया कि आग अभी लगी हुई है और वे (फायर ब्रिगेड) बुझा रहे हैं.
सभी कॉल की जांच जारी जांच के दौरान इस मामले में शुरुआती कॉल से लेकर अंत तक की जांच की जा रही है. इस मामले में किसने क्या कहा इसकी भी जांच हो रही है. दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने इस मामले की शुरुआती चरण में अपने बयान बदले थे. लिहाजा जांच कमेटी ने अतुल गर्ग से गुरुवार की दोपहर गहन पूछताछ की. इसमें कमेटी ने जानना चाहा कि इस मामले में पूरा घटनाक्रम क्या था? साथ ही शुरुआती दौर में उन्होंने अपना बयान क्यों बदला? गर्ग फिलहाल मीडिया के सवालों से बच रहे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 28, 2025, 11:42 IST
homedelhi-ncr
होली की रात, आग और वो 3 कॉल… जस्टिस यशवंत वर्मा के घर कैश कांड की पूरी कहानी