concern of farmers increased due to continuous rain in bharatpur – News18 हिंदी

रिपोर्ट- मनीष पुरी
भरतपुर. भरतपुर में पिछले दिनों हुए मौसम के बदलाव ने काफी नुकसान कर दिया है. बेमौसम बारिश ने गेहूं की खड़ी फसल बिछा दी है. सरसों की कटी फसल खेत में रखी थी वो भी खराब हो गयी है. किसान तबाह हो गया है. कई हेक्टेयर फसल खराब होने से अब किसान चिंतित नजर आ रहे हैं.
भरतपुर में बारिश के कारण किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण गेहूं और सरसों की फसल को काफ़ी नुकसान पहुंचा है. गेहूं की फसल बारिश के साथ चल रही हल्की हवाओं के कारण पूरी तरह जमीन में गिर गई है. गेहूं की फसल गिरने के कारण अब उसमें पैदावार कम होगी. साथ ही सरसों की फसल भी खेतों में कटी हुई पड़ी है. लेकिन बारिश के कारण वह भी खराब होने के कगार पर है.
गेहूं और सरसों को नुकसान
भरतपुर जिले के कई इलाकों में यही हालात हैं. बयाना वेर भुसावर और रुदावल इलाके में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. भरतपुर जिला मुख्यालय पर भी तेज हवाओं के साथ बारिश का रुख देखने मिला इससे अब सर्दी भी बढ़ने लगी है.
ये भी पढ़ें- -जिसे मां का दूध नहीं मिलता, ये गौशाला उन नवजातों को पिलाती है ‘अमृत’, 7 हजार बच्चों को दी जिंदगी
फिर निकल आए गर्म कपड़े
मौसम बदलने से लोगों को एक बार फिर से गर्म कपड़े निकालने पड़े. हालांकि फरवरी के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की धूप पड़ने से गर्मी का अहसास होने लगा था. गर्म कपड़े लोगों ने अंदर रख दिए थे. लेकिन मौसम में बदलाव के कारण हल्की हवाओं के साथ हो रही बारिश ने फिर से ठंडक बढ़ा दी है. अब लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. अब मौसमी बीमारियों का भी प्रकोप भी बढ़ा है. इससे अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बारिश और तेज हवाओं के साथ बढ़ी ठंडक से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. कई हेक्टेयर फसल खराब होने से अब किसान चिंतित नजर आ रहे हैं.
.
Tags: Bad weather, Bharatpur News, Crop Damage, Farming in India
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 14:42 IST