Religion
Year 2023 starting from Ekadashi | January 2023- नए साल की शुरुआत एकादशी से, जानें जनवरी में होंगे कौन से खास व्रत और त्यौहार
भोपालPublished: Dec 12, 2022 06:38:51 pm
– साल 2023 का पहला महीना यानि जनवरी 2023 व्रत और त्यौहारों से भरा रहेगा। जानें नए साल के दूसरे ही दिन पुत्रदा एकादशी व्रत रहेगा। लेकिन एकादशी तिथि 1 जनवरी 2023 को ही लग जाएगी।

चंद दिनों बाद शुरु होने जा रहे नए साल 2023 की शुरुआत ही व्रत और त्यौहारों के साथ हो रही है। नए साल शुरु होने के दूसरे ही दिन यानि दो तारीख को पुत्रदा एकादशी का पर्व है। लेकिन एकादशी तिथि की शुरुआत 1 जनवरी से ही हो जाएगी। इसके अलावा इस माह यानि जनवरी 2023 में मकर संक्रांति और माघ माह के स्नान भी नए साल 2023 के पहले ही सप्ताह में हैं। जबकि इसी माह यानि जनवरी 2023 से ही गुप्त नवरात्र भी शुरू होंगे। कुल मिलाकर नए साल 2023 का पहला महीना यानि जनवरी 2023 व्रत और त्यौहारों से भरा रहेगा।