Year 2024 first ekadashi Saphala Ekadashi 2024 shubh muhurat lord vishnu puja vidhi importance | इस एकादशी व्रत से मिलता है भगवान का विशेष आशीर्वाद, घर में नहीं रहती सुख-समृद्धि की कमी
भोपालPublished: Jan 05, 2024 01:56:08 pm
Saphala Ekadashi 2024: अंग्रेजी कैलेंडर के नये साल की पहली एकादशी 7 जनवरी को है, हिंदी कैलेंडर के मुताबिक पौष माह कृष्ण पक्ष की यह एकादशी सफला एकादशी के नाम से जानी जाती है। मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत रखने पर भगवान विष्णु विशेष कृपा करते हैं और सुख समृद्धि की कमी नहीं रहती है। आइये जानते हैं सफला एकादशी का महत्व, पूजा विधि …
साल की पहली एकादशी सफला एकादशी 2024 जनवरी महीने की 7 तारीख को
सफला एकादशी शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार सफला एकादशी पूस माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। यह तिथि 7 जनवरी को रात 12.41 बजे (यानी 6 जनवरी की रात) को शुरू हो रही है और यह तिथि 8 जनवरी को रात 12.46 बजे संपन्न हो रही है। इसलिए उदयातिथि में 7 जनवरी को सफला एकादशी व्रत रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार सफला एकादशी व्रत पारण का समय 8 जनवरी को सुबह 7.15 बजे से सुबह 9.20 मिनट तक है।