Year-Ender 2025: वैभव सूर्यवंशी ही नहीं, इन युवा भारतीय क्रिकेटर्स ने भी 2025 में छोड़ी छाप, गेंद और बल्ले से मचाई तबाही

Last Updated:December 22, 2025, 23:41 IST
Year Ender 2025: साल 2025 में वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से जमकर रन निकले. हालांकि, इस साल सिर्फ वैभव ही बल्कि, कुछ अन्य क्रिकेटर्स भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. इनमें एक खिलाड़ी ने इंटरनेशनल स्तर पर अपनी धाक जमाई, जबकि एक खिलाड़ी ने आईपीएल के साथ यूथ वनडे और टेस्ट मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया. आइए, ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं. 
महज 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक लगाकर सूर्खियां बटोरीं. उन्होंने यूथ वनडे और टेस्ट मुकाबलों में शतक लगाने के साथ सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी में भी सेंचुरी लगाई. वैभव ने इस साल यूथ टेस्ट के 4 मुकाबलों में 31.85 की औसत के साथ 223 रन बनाए. वहीं, 12 यूथ वनडे मुकाबलों में 57.50 की औसत के साथ 690 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी आए.

इस साल 25 साल के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 फॉर्मेट के 21 मैच खेले, जिसमें 42.95 की औसत के साथ 859 रन बनाए. इस दौरान अभिषेक के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले. अभिषेक एशिया कप 2025 के हीरो रहे, जिन्होंने 7 मुकाबलों में 44.86 की औसत के साथ 314 रन बनाए. वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया.

24 साल के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के 11 मुकाबलों में 17.18 की औसत के साथ कुल 22 विकेट हासिल किए. झारखंड की तरफ से खेलते हुए फाइनल मैच में सुशांत ने 27 रन देकर 3 विकेट निकाले थे.
Add as Preferred Source on Google

25 साल के अंशुल कंबोज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 11 मुकाबले खेलते हुए 17.67 की औसत के साथ 21 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 8 मुकाबलों में 8 विकेट हासिल किए थे.

झारखंड के 21 साल के कुमार कुशाग्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से चमक बिखेरी है. कुशाग्र ने 10 मुकाबलों में 60.29 की औसत के साथ 422 रन बनाए, जिसमें 34 चौके और 22 छक्के शामिल रहे. इस दौरान कुशाग्र ने 84*, 86* और 81 रन की पारियां खेलीं. फाइनल मैच में 81 रन की पारी खेलते हुए उन्होंने झारखंड को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
First Published :
December 22, 2025, 23:41 IST
homesports
वैभव ही नहीं, इन युवाओं ने भी 2025 में छोड़ी छाप, गेंद और बल्ले से मचाया तहलका



