राजस्थान के इन जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी, पारा 46 डिग्री पार, जानें आपके जिले का हाल

राजस्थान में झुलसाने वाली भीषण गर्मी का दौर जारी है. हीटवेव और भीषण गर्मी का दौर एक सप्ताह तक जारी रहेगा. रविवार को 8 शहरों में पारा 46 डिग्री और 19 शहरों में 45 डिग्री से अधिक रहा. जोधपुर, बीकानेर संभाग के कई इलाकों समेत जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45- 46 डिग्री दर्ज किया गया. कई जिलों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ गया. झुंझुनूं के पिलानी, कोटा, गंगानगर, धौलपुर, अंता-बारां, जालोर, फतेहपुर सीकर और करौली में पारा 46 डिग्री को पार कर कर गया.
जयपुर में भी पारा 45.9 डिग्री तक पहुंचा. कई जिलों में पारा 43 से 45 डिग्री के बीच रहा. वहीं, रविवार दोपहर बाद जयपुर और सीकर में तेज गर्म हवाएं चलने के बाद हल्की बारिश भी हुई. जयपुर, जोधपुर और सीकर में दोपहर बाद बादल छाए रहे.
हीटवेव का येलो अलर्ट जारीमौसम विभाग ने 20 मई को हीटवेव का अलर्ट जारी करते हुए चूरू में रेड अलर्ट, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां और धौलपुर में ऑरेंज अलर्ट, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर, टोंक, पाली, राजसमंद, जालोर और झालावाड़ में येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे की भविष्यवाणी में कहा है कि आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है.
Tags: Heat Wave, Local18, Mausam News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 08:59 IST