Yellow Alert Of Heavy Rain In Jhalawar, Pratapgarh And Rajsamand, Udai – झालावाड़, प्रतापगढ़ और राजसमंद,उदयपुर, सिरोही में भारी बरसात का यलो अलर्ट

शुरू हुई मानसूनी गतिविधियां, 2 सितंबर से फिर थम सकता है दौर

जयपुर
प्रदेश में बरसात का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कई स्थानों पर बरसात हुई लेकिन यह दौर भी अब अधिक दिन नहीं रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो दिन प्रदेश के कुछ जिलों झालावाड़, प्रतापगढ़ और राजसमंद,उदयपुर, सिरोही में भारी बरसात संभव है लेकिन इसके बाद मौसम फिर शुष्क हो जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में उड़ीसा, आंध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्रों के ऊपर एक कम दबाब का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, अलवर और कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इस स्थिति के कारण पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून की गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं जो 1 सितंबर तक रह सकती हैं।
पिछले 24 घंटों में भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 53 मिमी, सिरोही के रेवदर में 40 मिमी, जालौर के जसवंतपुरा ें 27 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई वहीं मंगलवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक जयपुर में 1.2 मिमी, डबोक में 10.2 मिमी, कोटा में 12.2 मिमी,वनस्थली में 0.9 मिमी,सवाई माधोपुर में 8.5 मिमी और बूंदी में 2.5 मिमी बरसात दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को झालावाड़, प्रतापगढ़ और राजसमंद में एक दो स्थानों पर भारी बरसात और 1 सितंबर को उदयपुर, सिरोही जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना है। वहीं भरतपुर, बारां, धौलपुर, करौली, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन होने और आकशीय बिजली चमकने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 35.2 26.8
जयपुर 33.8 25.5
कोटा 32.5 26.9
डबोक 33.4 23.5
बाड़मेर 38.0 29.8
जैसलमेर 40.0 28.4
जोधपुर 38.4 27.4
बीकानेर 40.6 29.0
चूरू 37.6 26.1
श्रीगंगानगर 39.2 28.5
भीलवाड़ा 33.0 25.0
वनस्थली 33.4 26.5
अलवर 33.4 26.6
सीकर 35.8 22.6
चित्तौडगढ़़ 34.8 24.5
फलौदी 39.4 28.6
सवाई माधोपुर 29.9 26.6
धौलपुर 30.6 25.3
करौली 30.9 26.7
पाली 35.8 29.6
नागौर 37.0 25.6
टोंक 34.6 26.7
बूंदी 31.7 25.1