Yellow teeth will become white, these plants hel present in your home | पीले दांत हो जाएंगे सफेद, आपके घर में मौजूद ये पौधे हैं बहुत चमत्कारी

दांतों का पीला होना या गंदा होना आपकी सुंदरता के साथ-साथ आपके हेल्थ के लिए भी घातक है। इससे दांत और मसूड़ों से संबंधित कई समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। इसका मुख्य कारण होता है गलत तरीके से खान-पान और सही से अपने दांत को साफ नहीं करना। दांतों के पीलेपन को टार्टर कहते हैं जो दांतों को पीला बनाती है।
दांतों का पीला होना या गंदा होना आपकी सुंदरता के साथ-साथ आपके हेल्थ के लिए भी घातक है। इससे दांत और मसूड़ों से संबंधित कई समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। इसका मुख्य कारण होता है गलत तरीके से खान-पान और सही से अपने दांत को साफ नहीं करना। दांतों के पीलेपन को टार्टर कहते हैं जो दांतों को पीला बनाती है। इसलिए टार्टर की सफाई जरूरी है। टार्टर की वजह से गंदगी दांतों और मसूड़ों की जड़ों में घुस जाती है। जिससे दांत और मसूड़े कमजोर होती है। साथ ही इसकी वजह से पायरिया, कैविटी, दांतों में खून आना, मसूड़ों में दर्द होना, सेंसिटिविटी और मुंह से बदबू जैसी समस्या होती है।