Kidney Infection Treatment and Prevention: Know These 5 Things | किडनी इंफेक्शन: ये 5 लक्षण आपको बताएंगे कि आपके गुर्दे में है संक्रमण

जयपुरPublished: Nov 17, 2023 02:43:21 pm
किडनी इंफेक्शन एक आम समस्या है, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। यह तब होता है जब किडनी में बैक्टीरिया या वायरस का संक्रमण हो जाता है। किडनी शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती हैं। अगर किडनी में इंफेक्शन हो जाए तो यह काम ठीक से नहीं हो पाता है। इससे किडनी को नुकसान पहुंच सकता है।
5 Signs of Kidney Infection: Causes and Prevention
जानिए कैसे होता है किडनी इंफेक्शन?
1. गंदे या दूषित पानी और खाने की चीजें पेट खराब करती हैं और इसके बैक्टिरिया कई बार किडनी तक पहुंच जाते हैं।
2. ब्लैडर इंफेक्शन होने पर यूरेथ्रा (यूरिन के शरीर से बाहर निकालनेवाली ट्यूब) से इंफेक्शन किडनी तक पहुंच जाता है।
3. किडनी इंफेक्शन का एक बड़ा कारण यूटीआई यानी यूरिन इंफेक्शन भी होता है। यही कारण है कि इसे ‘कॉम्प्लिकेटेड यूटीआई’ भी कहा जाता है।