‘हां, मैं रहूंगा’, होने वाले बच्चे के लिए बेटे ने कह दी ऐसी बात, इमोशनल हो गईं भारती सिंह, छलक पड़े आंसू

Last Updated:October 18, 2025, 08:00 IST
भारती सिंह अपने व्लॉग में उस वक्त भावुक हो गईं, जब बेटे गोला ने वादा किया कि वह अपने आने वाले छोटे भाई या बहन का ख्याल रखेंगे. कॉमेडियन ने हाल ही में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. वह साल 2022 में पहली बार मां बनी थीं.
ख़बरें फटाफट
भारती सिंह ने इसी महीने अपनी प्रेग्नेंसी की दी थी जानकारी.
नई दिल्ली. फेमस कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी. इन दिनों भारती सिंह अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. इस बीच उन्होंने दिल छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अपने बेटे गोला के साथ बात करते हुए बहुत इमोशनल हो गईं.
अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में भारती सिंह उस समय भावुक होकर रोती हुई नजर आईं, जब उनके दो साल के बेटे ने बेहद प्यारे अंदाज में वादा किया कि वह अपने आने वाले छोटे भाई या बहन का ख्याल रखेंगे.बेटे की बात सुन रो पड़ीं भारती सिंह
वीडियो में भारती ने बेटे से पूछती हैं- ‘छोटा बेबी को प्यार करोगे ना?’. गोला ने अपनी मासूम लेकिन आत्मविश्वास भरी आवाज में जवाब दिया- ‘हां, मैं करूंगा, वो मेरा बेटा है’. इस बात को सुनकर भारती भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. फिर उन्होंने गोला को गले लगाया और पूछा- ‘मम्मा जब शूट पर जाएंगी तब बेबी का ध्यान रखोगे उसके पास रहोगे ना?’. गोला ने फिर भरोसा दिलाते हुए कहा, ‘हां, मैं रहूंगा.’
पति हर्ष संग भारती सिंह ने दी गुडन्यूज
अक्टूबर महीने की शुरुआत में भारती सिंह ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ फोटो शेयर करके फैंस को खुशखबरी बताई थी. तस्वीर में भारती बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं, जबकि उनके पति हर्ष प्यार से उन्हें थामे हुए दिखे. कपल ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘हम दोबारा प्रेग्नेंट हैं.’ फैंस ने उनके पोस्ट पर खूब प्यार लुटाया.
साल 2022 में पहले बच्चे को दिया था जन्म
भारती कई इंटरव्यूज में कह चुकी हैं कि उन्हें अब सिर्फ एक बेटी की चाहत है और लगता है कि उनका सपना पूरा होने जा रहा है. उन्होंने हर्ष लिंबाचिया के साथ साल 2017 में शादी की थी और 3 अप्रैल 2022 को अपने पहले बच्चे लक्ष्य का स्वागत किया. भारती सिंह अपने बेटे को प्यार से गोला बुलाती है.
‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से चमकी किस्मत
बता दें कि भारती सिंह ने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से पॉपुलैरिटी हासिल की और भारत की सबसे पसंदीदा कॉमेडियंस में से एक बन गईं. इसके बाद वह ‘द कपिल शर्मा शो’ का अहम हिस्सा रहीं और कई लोकप्रिय टेलीविजन शोज की मेजबानी भी की. हाल ही में भारती ने स्विट्जरलैंड में अपने फैमिली वैकेशन की तस्वीरें दिखाईं जिनमें वह पति हर्ष और बेटे गोला के साथ दिखीं.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 18, 2025, 07:59 IST
homeentertainment
होने वाले बच्चे के लिए बेटे ने कह दी ऐसी बात, रोने लगीं भारती सिंह