Entertainment
Yodha teaser release date karan johar and sidharth malhotra shares | Yodha Teaser Release Date: नए पोस्टर में शूटर लुक में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, इस दिन आएगी फिल्म


‘योद्धा’ का नया पोस्टर जारी
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘फोकस सेट, मंजिल नजर में! (फायर इमोजी के साथ) #YodhaTeaser कल दोपहर 1 बजे आपकी स्क्रीन पर आ रहा है। #योद्धा 15 मार्च को सिनेमाघरों में।’ इस पोस्टर में सिद्धार्थ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक योद्धा का टीज़र 19 फरवरी को रिलीज होगा और फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में आएगी। इस पोस्टर में सिद्धार्थ हाथ में बंदूक है और वो अपने लक्ष्य को साधते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Horror Movies: ये फिल्म देखने से पहले याद कर लें हनुमान चालीसा, अपने साए से भी डरने लगेंगे आप
टीचर के लिए फैंस हुए एक्साइटेड
‘योद्धा’ (Yodha Teaser Release date) के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। पोस्टर सामने आने के बाद कमेंट करके अपना एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘टीजर के लिए अब इंतजार नहीं हो रहा’, वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ‘वाह, खतरनाक दिख रहे हैं’।