The chief had gone on duty, cleaned the house from behind | मुखिया गया था ड्यूटी पर, पीछे से किया घर साफ

जयपुरPublished: Dec 13, 2023 11:18:58 pm
जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में चोर एक मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि चोरों को पकड़ा जा सके।
मुखिया गया था ड्यूटी पर, पीछे से किया घर साफ
जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में चोर एक मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और नकदी चुरा ले गए। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि चोरों को पकड़ा जा सके।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में श्योपुर रोड प्रताप नगर सांगानेर निवासी राकेश कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि 12 दिसंबर को सुबह 9 बजे घर का ताला लगाकर कलेक्ट्रेट जयपुर में ड्यूटी पर चले गए। शाम सात बजे घर लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा हुआ था। चोर अलमारी का ताला तोड़कर सोने की दो चेन, सोने की चूड़ी आठ, दो जोड़ी पायजेब, चांदी की बिछिया, दो सोने की अंगूठी, सोने का एक नेकलेस, नाक की लोंग और 41 हजार रुपए चुरा ले गए।