Yogi worshiped after visiting Ramlala in Ayodhya | योगी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की
अयोध्याPublished: Mar 21, 2023 12:50:01 am
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेकने के बाद श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने भव्य राम मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया। सीएम ने श्रीरामलला भवन व रामक्रतु स्तंभ का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कहा ‘यह पल हम सबको प्रफुल्लित करने वाला है, जब श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला सरकार के विराजमान होने से पूर्व लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ है।
योगी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में जाकर मत्था टेकने के बाद श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने भव्य राम मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया। सीएम ने श्रीरामलला भवन व रामक्रतु स्तंभ का लोकार्पण करने के बाद उन्होंने कहा ‘यह पल हम सबको प्रफुल्लित करने वाला है, जब श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला सरकार के विराजमान होने से पूर्व लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इस स्थल पर नाम और नामी दोनों विराजमान हैं। हम सबने पवित्र रामचरित मानस ग्रंथ पढ़ा है।Ó लोकार्पण कार्यक्रम जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य महाराज व दक्षिण से पधारे जगद्गुरु श्रीरामचंद्र जीयर स्वामी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। इससे पहले अशर्फी भवन पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्रीधराचार्य महाराज ने सीएम का अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत-सम्मान किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या मर्यादा श्रीराम की पावन जन्मभूमि है। यहां श्रीरामनाम स्तूपम में 28 करोड़ भगवान के श्रीरामनाम लिखकर विराजमान किए गए हैं। जो भी रामकोट या रामक्रतु स्तंभ की परिक्रमा करेगा। वह आज इस करोड़ भगवान के नाम की परिक्रमा व उनके दर्शन का पुण्य भागी बनेगा। इस मौके पर तेलंगाना के विधायक जनार्दन रेड्डी व उनके साथ पधारे भक्तगणों ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर उन्हें श्रीरामलला सरकार का चित्रपट भेंट किया। लोकार्पण अवसर पर अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, रूदौली विधायक रामचंद्र यादव आदि मौजूद रहे।