योगराज सिंह: बेटे को बनाया सुपरस्टार, फिर खुद बन गया ‘विलेन’

Last Updated:March 25, 2025, 04:06 IST
योगराज सिंह, पूर्व क्रिकेटर और अभिनेता, का जन्म 25 मार्च 1958 को हुआ था. उन्होंने एक टेस्ट और छह वनडे खेले. चोट के बाद फिल्मों में आए. विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे.
हाइलाइट्स
योगराज सिंह पूर्व क्रिकेटर और अभिनेता हैं.उन्होंने एक टेस्ट और छह वनडे खेले.योगराज सिंह विवादित बयानों के लिए चर्चित रहे.
एक क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने बतौर खेल के मैदान में तो बल्लेबाज के पसीने छुड़ाए ही, साथ ही जब फिल्मों में आए तो धड़ाधड़ खूब काम किया. उनके बेटे भी मशहूर बल्लेबाज हैं जिनकी क्रिकेट जगत में तूती बोलती है. वहीं बहू का नाता भी बॉलीवुड से रहा है. अगर आपने अभी तक नहीं पहचाना तो ये हैं योगराज सिंह जिनका 25 मार्च को जन्मदिन होता है. चलिए आज क्रिकेट के साथ साथ इनकी फिल्म जर्नी और विवादों से रूबरू करवाते हैं.
ये कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह हैं जो अब अपने खेल और फिल्मों की वजह से कम और बिगड़े बोल की वजह से खूब चर्चा में रहते हैं. कभी पूर्व कैप्टन कपिल देव पर तो कभी महेंद्र सिंह धोनी पर भड़क गए थे. इतना ही नहीं, उनके खुद के बेटे युवी ने उनके लिए ये कह दिया था कि उनके पिता को कोई मानसिक समस्या हैे. बेशक वह ये बात नहीं मानेंगे.
युवराज सिंह के पिता
योगराज सिंह का जन्म 25 मार्च 1958 को भारत में हुआ था. वह एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाबी फिल्मों के बड़े स्टार हैं. जिन्होंने हिंदी सिनेमा की भी कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच और छह वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. योगराज को एक बार गंभीर चोट लग गई थी और इस वजह से उनका क्रिकेट करियर जल्दी समाप्त हो गया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड जगत में रखा.
योगराज सिंह का फिल्मी करियरक्रिकेट छोड़ने के बाद, योगराज सिंह ने पंजाबी और हिंदी फिल्मों का रुख किया. वह नेगेटिव और सपोर्टिंग रोल्स के तौर पर ज्यादातर फिल्मों में नजर आए. साल 1983 वो पहला मौका थ जब उन्होंने पंजाबी फिल्मों का रुख किया. फिल्म बंटवारा से डेब्यू किया और फिर वह यार गरीबा दा, कुर्बानी जट्ट दी, सूबेदार से लेकर मेहंदी शगना दी समेत कई फिल्मों में काम किया.
योगराज सिंह की टॉप फिल्मेंउनकी टॉप फिल्मों की बात करें तो वह “भाग मिल्खा भाग” (2013) में कोच रणधीर सिंह की भूमिका में दिखे तो “तेरा मेरा की रिश्ता” (2009), “मंजे बिस्तरे” (2017), “हार्ड कौर” (2017) और “यारा वे” (2019) जैसी फिल्में उनकी काफी पसंद की गई. ’25 किल्ले’ भी चर्चित फिल्म थी जिसमें खूंखार विलेन के तौर पर वह दिखे थे. वहीं वह अक्षय कुमार की सिंग इज ब्लिंग और कमल हासन की इंडियन 2 में भी दिख चुके हैं.
जब धोनी और कपिल देव को लेकर भड़केयोगराज सिंह सबसे ज्यादा विवादों में तब रहे थे जब एमएस धोनी पर उन्होंने बेटे युवराज सिंह के करियर को चौपट करने का आरोप लगाया. वहीं कपिल देव को लेकर कहा था कि मैं तेरा ऐसा हाल करूंगा कि दुनिया तुझपर थूकेगी. आज युवराज के पास 13 ट्रॉफी है तो तेरे पास एक ही वर्ल्ड कप.
बेटा नहीं करता सपोर्टहालांकि पिता के विवादित बयान पर कभी युवराज सिंह ने सपोर्ट नहीं किया. उन्होंने हर बार यही कहा है कि वह पिता के बयान से न तो सहमत है न ही समर्थन करते हैं. उन्होंने तो एक इंटरव्यू में ये तक कहा था कि उनके पिता को कोई मानसिक समस्या है.
कही थी बेटे को ही गोली मार देने की बातएक किस्सा ये भी फेमस है जब योगराज ने युवराज को लेकर कहा था कि अगर उनका बेटा कभी फिक्सिंग विवाद में आता तो वह सिर में गोली मार देते. ये बयान उन्होंने तब दिया था जब आईपीएल 2013 में फिक्सिंग विवाद हुआ था और एस श्रीसंत से लेकर राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को अरेसेट् किया गया था.
योगराज सिंह की शादी और बच्चेयुवराज सिंह के पिता योगराज की दो शादी हुईं. पहली शादी उन्होंने शबनम कौर से की लेकिन दोनों का तलाक हो गया. इस शादी से दो बेटे हुए युवराज सिंह और जोरावर सिंह. फिर जब ये शादी टूट गई तो योगराज ने दूसरी शादी सतबीर कौर से की. इस शादी से उन्हें एक बेटा और एक बेटी है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 25, 2025, 04:06 IST
homeentertainment
बेटे को बनाया टीम इंडिया का नंबर-1 क्रिकेटर… फिर खुद बन गए ‘विलेन’