Rajasthan
आपको भी बार-बार लग जाती है नजर? ये चीजें रखें अपने साथ, मिलेगी राहत

क्या आपको लगता है कि बार-बार आपकी तरक्की में कोई अड़चन आती है? या फिर आपके बनते काम अचानक बिगड़ने लगते हैं. हो सकता है कि इसके पीछे ‘नजर लगना’ एक वजह हो. भले ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से नजर लगने का कोई ठोस प्रमाण नहीं है, लेकिन भारतीय समाज और परंपराओं में इसे लेकर गहरी मान्यताएं हैं.