‘तुम पागल, मूर्ख आदमी हो, तुम्हारी..’ जब महेश भट्ट ने मधुर भंडारकर को दी गालियां, तभी तब्बू ने दी Good News

Last Updated:April 13, 2025, 22:34 IST
Mahesh Bhatt hurled abuses at Madhur Bhandarkar: मधुर भंडारकर की ‘चांदनी बार’ ने दर्शकों का काफी इंप्रेस किया था और ये फिल्म तब आई थी, जब निर्देशक को लोग ज्यादा नहीं जानते थे. उस बीच तब्बू और वितरकों ने उन्हें …और पढ़ें
हाइलाइट्स
मधुर भंडारकर ने ‘चांदनी बार’ के दिनों को किया याद2001 में रिलीज हुई ‘चांदनी बार’ ब्लॉकबस्टर के तौर पर उभरी थीफिल्म को देखने दर्शकों की भीड़ जुट रही थी और निर्देशक बेखबर थे
नई दिल्लीः मधुर भंडारकर की 2001 में आई ‘चांदनी बार’ (Chandni Bar) उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक मानी जाती है और तब्बू की भी यह बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक है. किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन इसने न केवल सिनेमाघरों में सफलता हासिल की, बल्कि यह एक कल्ट फिल्म बन गई. हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म निर्माता ने उस समय को याद किया जब फिल्म रिलीज हुई थी. उन्होंने कहा कि महेश भट्ट ने उन्हें वास्तव में जगाया और इस पल को संजोने के लिए कहा था. हालांकि, निर्देशक को यह महसूस करने में थोड़ा समय लगा कि फिल्म ने वास्तव में दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था.
चांदनी बार के दौरान फेमस नहीं थे मधुरउन्होंने ‘गेम चेंजर्स’ पर कोमल नाहटा के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ‘फ्राइडे के बाद, मैं कांदिवली के एक थिएटर में गया और बाहर खड़ा था. उस समय मुझे कोई नहीं जानता था. मैंने देखा कि लोग स्क्रीन से चिपके हुए थे. लेकिन मैं प्रतिक्रिया का अंदाजा नहीं लगा सका. क्या उन्हें यह खराब लग रहा है? वे बहुत सीरियस थे. जब वे बाहर निकले, तो मैं उनसे पूछ रहा था कि फिल्म कैसी है? कुछ ने कहा कि यह अच्छी है, लेकिन कुछ ने बिल्कुल भी बात नहीं की. इसलिए मैं फिर से टेंशन में आ गया था.’
तब्बू से मिली थी गुड न्यूजतब्बू ने सबसे पहले उन्हें फोन करके इस बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘तब्बू ने पहले फोन किया था. उसने कहा, ‘सर, देखो जलवा हो गया आपका. फिल्म ने बहुत बढ़िया ओपनिंग ली है. बहुत से डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी मुझे फोन किया.’ इस तरह उन्होंने मान लिया कि फिल्म हिट हो गई है और वे सो गए. लेकिन तभी महेश भट्ट ने उन्हें फोन किया और इस पल को संजोकर रखने को कहा.
थिएटरों में मधुर की फिल्म को देखने जुटी थी भारी भीड़मधुर ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैं अपने 1BHK के फर्श पर एक पंखे के नीचे कालीन पर सो रहा था, तब मेरे पास AC भी नहीं था. दोपहर 2 बजे के आसपास महेश भट्ट साहब ने मुझे फोन किया. मैं उनसे पहले 2-3 बार मिल चुका था. उन्होंने मुझसे पूछा, ‘मधुर, तुम कहां हो?’ मुझे नींद आ रही थी इसलिए मैंने कहा कि मैं घर पर हूं. उन्होंने मुझे गालियां दीं और कहा, ‘तुम पागल, मूर्ख आदमी हो. तुम्हारी फिल्म ब्लॉकबस्टर है, यह इतनी बड़ी हिट है और तुम सो रहे हो. जाकर सिनेमाघरों के बाहर भीड़ देखो. तुम्हें ऐसे मील के पत्थर बार-बार नहीं मिलेंगे.’ तो मैं बहुत एक्साइटिड हो गया. मैंने उनसे माफी मांगी और ऐसे भागा जैसे फायर ब्रिगेड ने अलार्म बजा दिया हो.’
दर्शकों के चेहरे नहीं पढ़ पाए थे मधुरइसके बाद निर्देशक ने मुंबई में गेयटी गैलेक्सी और स्टार सिटी थिएटर का दौरा किया और देखा कि वहां शो हाउसफुल चल रहे थे. उस समय किसी ने भी उनका चेहरा नहीं पहचाना लेकिन दर्शक खुश लग रहे थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे उस इनकरेज टॉकिंग की जरूरत थी. उन्होंने बिल्कुल सही कहा था, लोग ऐसी बड़ी हिट फिल्में देखना चाहते हैं. आप ऐसी फिल्में हर दिन नहीं देख सकते.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 13, 2025, 22:34 IST
homeentertainment
‘तुम पागल, मूर्ख आदमी हो, तुम्हारी..’ महेश भट्ट ने मधुर भंडारकर को दी गालियां