आप भी कर रहे हैं मिलावट तो हो जाएं सावधान क्योंकि कभी भी पहुंच सकती है CMHO की टीम, ऑन है एक्शन मोड

Last Updated:March 29, 2025, 16:49 IST
पाली में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. विकास मारवाल मिलावट के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. सुमेरपुर रोड पर एक डेयरी से 360 किलो घी और 135 किलो वेज फैट जब्त किया गया.X
मिलावटी घी के खिलाफ कार्यवाही करने पहुंची सीएमएचओ और पुलिस टीम
हाइलाइट्स
पाली में 360 किलो घी और 135 किलो वेज फैट जब्त किया गयामिलावट के खिलाफ सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल की कार्रवाई जारीखाद्य लाइसेंस शिविरों का आयोजन हो रहा है
पाली. अगर आप भी मिलावट का कारोबार करते है और यह सोचकर बैठे है कि आपका कोई कुछ नही बिगाड सकता तो अब सतर्क हो जाइये क्योंकि पाली के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ विकास मारवाल लगातार एक्शन मोड में है. एक के बाद एक मिलावट करने वालों के यहां दबिश देकर मिलावटी प्रोडेक्ट जब्त करने की कार्यवाहियों केा अंजाम दिया जा रहा है. इसी के तहत पाली के सुमेरपुर रोड पर स्थित एक दूध डेयरी के गोदाम पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान मिलावट के शक में यहां से 360 किलो घी और 135 किलो वेज फैट सीज किया. जांच के लिए चार सैंपल भेजे.सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि मिलावट के खिलाफ आगे भी निरंतर चिकित्सा विभाग की ओर से कार्रवाई जारी रहेगी.
360 किलो घी और 135 किलो वेज फैट किया सीजसीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि सीओ सिटी ऊषा यादव की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, दिलीपसिंह यादव टीम के साथ सुमेरपुर रोड स्थित डेयरी के गोदाम पहुंचे. यहां से टीम ने 40 किलोग्राम के 9 ड्रम में 360 लीटर घी और 15 किलो के 9 शील्ड पैक वेज फैट के टीन जब्त किए. इसके साथ ही 2 घी, एक वेज फैट, एक दूध का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा.
खाद्य लाईसेंस शिविरों का भी हो रहा आयोजनराज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर खाद्य लाइसेंस शिविरों का आयोजन हो रहा है. इसके बावजूद भी खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा लाइसेंस नहीं बनाने पर उनके खिलाफ भारतीय खाद्य मानक प्राधिकरण द्वारा जारी खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 एवं विनियम 2011 के तहत कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही इन कार्यवाहियों से अब मिलावट करने वालों में खौफ भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. जिससे वह या तो मिलावट करना छोड देंगे या फिर पाली जिले को क्योकि सीएमएचओ ऐसे लोगो के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में है.
First Published :
March 29, 2025, 16:49 IST
homerajasthan
आप भी कर रहे हैं मिलावट तो हो जाएं सावधान कभी भी पहुंच सकती है CMHO की टीम