‘आप घर से होती हैं बाहर’, अशनूर हुईं ‘बिग बॉस 19’ से एविक्ट, सलमान खान ने उठाया सख्त कदम, घरवालों को सिखाया सबक

Last Updated:November 29, 2025, 21:42 IST
Bigg Boss 19 Episode 98 Written Update: सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में अशनूर कौर के बर्ताव पर सवाल उठाए, जिन्होंने टास्क के दौरान तान्या मित्तल पर जानबूझकर अटैक कर दिया थ. अशनूर कौर को घर से बेघर कर दिया गया.
ख़बरें फटाफट
सलमान खान ने घरवालों की लगाई क्लास
नई दिल्ली: सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में घरवालों से सवाल किए और पूछा कि पिछले हफ्ते क्या हुआ? घरवालों ने तान्या मित्तल पर मालती चहर और अशनूर कौर के अटैक का जिक्र किया. सलमान खान ने फिर अशनूर कौर से सवाल किया कि टास्क के दौरान क्या तान्या मित्तल का बाउल से पानी गिराना गलत था? अनशूर कौर ने इससे मना किया और अपनी हरकत पर सफाई दी.
मगर सलमान खान ने टास्क का फुटेज दिखाकर साफ कर दिया कि अशनूर कौर ने जानबूझकर तान्या मित्तल पर अटैक किया था. सलमान खान ने अशनूर कौर से कहा कि आपके पिता के आने के बाद से आपका बर्ताव एग्रेसिव हो गया था. उन्होंने फिर फरहाना भट्ट के बर्ताव पर सवाल उठाए, जिन्होंने टास्क के परे जाकर मालती पर पानी फेंका था. सलमान खान ने फिर कहा, ‘यहां ज्यादातर वर्बल हुआ, लेकिन अशनूर ने फीजिकल किया.’ उन्होंने फिर अशनूर कौर के सॉरी न मांगने के बर्ताव पर नाराजगी जताई. सलमान खान बोले, ‘आपने ऐसा कुछ नहीं कहा, बल्कि आपका घमंड बढ़ता गया.’
अशनूर कौर हुईं घर से बेघरसलमान खान ने फिर घरवालों से कहा, ‘आप छोटी-छोटी बात पर बिग बॉस को बुलाते हैं.’ सलमान ने तान्या के लिए कहा, ‘उसने न बिग बॉस को बुलाया, न ही कुछ कहा, लेकिन अशनूर गलती करने के बाद आप और भी घमंडी हो गई.’ सलमान खान ने फिर अशनूर कौर के बर्ताव से नाराज होते हुए उन्हें घर से बेघर कर दिया. अशनूर बोलीं, ‘सर, मुझे पता नहीं था कि उन्हें चोट लगी है.’ सलमान खान ने फिर धर्मेंद्र के निधन पर अपने जज्बात बयां किए. वे बोले, ‘देश को बहुत बड़ा झटका लगा है. इंडस्ट्री को बहुत बड़ा सदमा लगा है. शायद मैंने बिग बॉस का यह ‘वीकेंड का वार’ नहीं कर रहा होता, लेकिन जिंदगी ऐसे ही चलती है.’
रोते हुए घर से निकलीं अशनूर कौरअशनूर कौर ने फिर तान्या मित्तल से माफी मांगी. गौरव खन्ना फिर अफसोस जताते हुए बोले कि अगर यह मेरी बात मान लेती तो सही रहता, लेकिन यह मेरी छाया में नहीं रही. अशनूर बार-बार कहती रही कि मुझे नहीं पता था कि उसे लगी है. उसने जाते हुए प्रणित और गौरव खन्ना की जीत की कामना की और सबको बेहतर खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया. अशनूर ने जाते-जाते कहा, ‘मुझे नहीं जाना जीके. मुझे फिनाले वीक देखना है.’
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 29, 2025, 21:42 IST
homeentertainment
‘आप घर से होती हैं बाहर’, अशनूर हुईं ‘बिग बॉस 19’ से एविक्ट, सलमान का कड़ा कदम



