Entertainment
‘आप 2 बच्चों के पिता हैं’, हीरोइन पर फिदा था शादीशुदा प्रोड्यूसर, जब किया प्रपोज तो दंग रह गई थी एक्ट्रेस

06
बोनी कपूर ने आगे कहा, ‘मेरे दिल में जो था, वो मैंने बोल दिया. उसके बाद किस्मत ने मेरा साथ दिया और बात बन गई. जब कोई ऐसी महिला, जिनकी खूबसूरती की हर कोई तारीफ करता है, वह अगर आपके साथ जिंदगी बिताने के लिए तैयार हो जाए, तो उससे बेहतर क्या हो सकता है.’ (फोटो साभार: Instagram@sridevi.kapoor)