गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: राजस्थान में कीमती धातुओं में तेजी जारी, चांदी दो दिन में बेकाबू, सोने की कीमतों ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

राजस्थान गोल्ड-सिल्वर प्राइस: राजस्थान में सोने और चांदी के दाम लगातार नई ऊंचाइयों को छूते जा रहे हैं. खासकर चांदी की कीमतों में जिस तरह की तेजी देखने को मिल रही है, वह पिछले कई महीनों में कम ही दर्ज की गई थी. शुक्रवार को चांदी के रेट में करीब ₹2,300 प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज हुई, जबकि उससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को ₹7,000 की बड़ी छलांग लग चुकी थी. दो दिनों में कुल ₹9,300 की इस तेजी ने न सिर्फ बाजार में हलचल बढ़ा दी है बल्कि आम उपभोक्ताओं की जेब पर दबाव भी बढ़ा दिया है.
राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुक्रवार को शुद्ध चांदी का भाव बढ़कर ₹1,85,300 प्रति किलो पहुंच गया. वहीं 18 कैरेट चांदी की कीमत ₹1,84,000 प्रति किलो रही. सोने में भी तेजी देखी गई और 24 कैरेट सोने का दाम बढ़कर ₹1,29,500 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. 23 कैरेट सोना ₹1,24,320, जबकि 22 कैरेट सोना ₹1,19,140 प्रति 10 ग्राम रहा. सर्राफा व्यापारियों के मुताबिक सोना और चांदी पर 3% जीएसटी में बढ़ोतरी होने से आने वाले समय में उपभोक्ताओं की जेब पर और बोझ पड़ सकता है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट
गुरुवार की कीमतों से तुलना करें तो चांदी का दाम उस दिन ₹1,83,000 प्रति किलो था, जबकि 24 कैरेट सोना ₹1,29,000 पर बंद हुआ था. यानी शुक्रवार को सोने में भी ₹500 की बढ़त दर्ज की गई है. कीमतों में इस लगातार उछाल ने कारोबारियों को सतर्क कर दिया है, वहीं ग्राहक खरीदारी पर दोबारा विचार करने लगे हैं. राजस्थान के प्रमुख शहरों में शुक्रवार को सोना-चांदीके रेट में मामूली अंतर देखने को मिला. जयपुर में शुद्ध चांदी ₹1,85,300 और 24 कैरेट सोना ₹1,29,500 रहा.
जोधपुर में शुद्ध चांदी ₹1,85,200 और 24 कैरेट सोना ₹1,29,450 रहा. वहीं कोटा में शुद्ध चांदी ₹1,85,250 और 24 कैरेट सोना ₹1,29,480 रहा. उदयपुर की बात की जाए तो शुद्ध चांदी ₹1,85,150 और 24 कैरेट सोना ₹1,29,460 रहा. वहीं अजमेर में शुद्ध चांदी ₹1,85,280 और 24 कैरेट सोना ₹1,29,490 रहा. राजस्थान में चांदी का औसत दाम लगभग एक जैसा बना हुआ है, जबकि सोने की कीमतों में शहरों के अनुसार हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
तेजी के पीछे क्या है कारण
सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि चांदी में लगातार हो रही बढ़त का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी है. वैश्विक स्तर पर महंगाई और ब्याज दरों से जुड़े संकेत भी कीमती धातुओं को मजबूत कर रहे हैं. चांदी के भाव बढ़ने के साथ-साथ सोना भी इसी ट्रेंड का अनुसरण कर रहा है.आम तौर पर त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद सोन-चांदी की मांग धीमी हो जाती है और कीमतों में स्थिरता देखी जाती है, लेकिन इस बार बाजार का ट्रेंड पूरी तरह अलग दिखाई दे रहा है. आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ सकती हैं या थोड़ी नरमी भी आ सकती है. इस पर अंतरराष्ट्रीय बाजार के संकेत निर्णायक भूमिका निभाएंगे.



