you can decorate this Ram temple on your nails – News18 हिंदी

निशा राठौड़/उदयपुर. 550 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी, 2024 को प्रभु श्री राम अयोध्या लौट आए. इसको लेकर देशभर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं उदयपुर के एक कलाकार ने दुनिया का सबसे छोटा राम मंदिर का स्वरूप बनाकर तैयार किया है, जो देखने में एक गेहूं के दाने के समान है. इसका वजन 0.020 मिलीग्राम है. इसको बनानें में करीब 28 दिन का वक्त लगा है.उदयपुर के कलाकार और व्यवसायी पीयूष प्रताप सिंह ने अपनी कला को प्रभु श्री राम के लिए समर्पित किया है, वो भी उस मौके पर जब सम्पूर्ण भारत अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में दीवाली मना रहा है.
इस खुशी में चार चांद लगाकर उन्होंने सोने की अति सूक्ष्म श्री राममन्दिर अयोध्या का स्परूप बना डाला है. जो महज 0.3 CM (3mm) का है. जिसका वजन मात्र 00.0200 मिलीग्राम है. पीयूष का बनाया यह राम मंदिर विश्व रिकॉर्ड की दावेदारी में शामिल हो सकता है. यह राम मंदिर इतना छोटा है कि आप इसे अपने नाखून पर भी सजा सकते है.
28 दिनों की कड़ी मेहनत से तैयार किया
पीयूष ने बताया कि करीब 3 महीने पहले जब उनके बड़े भैया अयोध्या राम मंदिर गए थे तब वहां से एक राम मंदिर की प्रति अपने साथ लाए थे. इसे देखकर ही उन्होंने राम मंदिर का स्वरूप बनाने का सोचा. इसके बाद दुनिया का सबसे छोटा राम मंदिर का स्वरूप उन्होंने बनाया है. इसको सीधे आँखों से देख पाना संभव नहीं है. इस मंदिर को सिर्फ माइक्रो लेंस के माध्यम से देख सकते है. पीयूष ने इस राम मंदिर को 28 दिन कड़ी मेहनत करके बनाया है. जिसको वो अयोध्या श्री राम मन्दिर को समर्पित करना चाहते है.
.
Tags: Local18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 19:24 IST