Health
आसान तरीके से बना सकते हैं होममेड फेशियल, इसमें छिपा है ग्लोइंग त्वचा का राज
गर्मियों में बाहर धूप में काम करने की वजह से हम सभी के बॉडी और फेस पर सन टैनेकिंग हो जाती है. जिसके चलते चेहरे की निखार चली जाती है. काफी प्रयास के बाद भी निखार वापस नहीं आ पाता है. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड फेशियल के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल कर आप अपने चेहरे की खोई हुई को चमक वापस पा सकते हैं.