Entertainment
‘गंदा काम करते हो आप’, वो खलनायक, जिसे देखकर सहम जाती थीं लड़कियां, खुद की बेटी भी हुई थी शर्मिंदा

04
कुछ समय अरबाज खान के शो ‘द इनविंसिबल’ में प्रेम चोपड़ा पहुंचे थे. उनसे पूछा गया कि जब वह फिल्मों में विलेन के रोल्स करते थे, तो उनकी बेटी रितिका चोपड़ा का क्या रिएक्शन होता था. प्रेम चोपड़ा ने हंसते हुए बताया कि यह तब हुआ, जब उनकी बेटी स्कूल में थी. उन्होंने कहा, ‘रितिका नंदा, जो एक राइटर भी है. स्कूल में थीं तो कहती हैं पापा, सब लोग मुझसे कहते हैं कि आप बहुत गड़बड़ वाले रोल करते हैं. गंदा काम करते हो आप, ये छोड़ दो.’ (फोटो साभार: IMDb)