‘पेड्डी के लिए आपने जादू बनाया है’, एआर रहमान के 59वें जन्मदिन पर राम चरण ने लुटाया ढेर सारा प्यार

Last Updated:January 06, 2026, 12:42 IST
दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और म्यूजिक के उस्ताद एआर रहमान आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. राम चरण ने एआर रहमान को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. एक्टर की फिल्म पेड्डी के लिए एआर रहमान ने गाना कंपोज किया है.
राम चरण ने ए आऱ रहमान को बर्थडे विश किया है.
नई दिल्ली. आज बॉलीवुड के उस संगीतकार का जन्मदिन है जिसे म्यूजिक के जादूगर के नाम से भी जाना जाता है. भारतीय सिनेमा में जब भी संगीत की बात होती है, ए.आर. रहमान का नाम खुद-ब-खुद जहन में आ जाता है. एआर रहमान के धुन की गूंज न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में गूंजती है. आज रहमान अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर अभिनेता राम चरण ने उन्हें दिल से शुभकामनाएं दी हैं.
राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ए.आर. रहमान के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘सर, आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. यह साल आपके लिए अच्छी सेहत, खुशियां और बेहतरीन म्यूजिक लेकर आए. ‘चिकिरी चिकिरी’ तो बस एक शुरुआत थी. फिल्म ‘पेड्डी’ के लिए आपने जो शानदार धुनें बनाई हैं, उसके लिए दिल से धन्यवाद’.
राम चरण ने एआर रहमान को बर्थडे विश किया
फिल्म ‘पेड्डी’ का गाना ‘चिकिरी चिकिरी’ रिलीज होते ही चार्टबस्टर बन गया है. जापान, यूएई समेत कई देशों में इस गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसके सिग्नेचर स्टेप को भी लोगों ने खूब दोहराया.इस स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म को बुची बाबू सना ने लिखा और निर्देशित किया है.
यहां देखें पोस्ट
View this post on Instagram



