Entertainment

‘तुम्हारी न इमेज है, न टैलेंट…’ ऋषि कपूर ने जिस ‘आउटसाइडर’ की बेइज्जती की थी, वो आज है बड़ा स्टार

Last Updated:April 06, 2025, 22:33 IST

एक्टर ने रोमांटिक हीरो पर अपने कमेंट से ऋषि कपूर को नाराज कर दिया था. तब ऋषि कपूर ने खुलेआम उस ‘आउटसाइडर’ को जलील किया था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि न तुम टैलेंटेड हो और न ही तुम्हारी कोई इमेज है. लेकिन आ…और पढ़ें'न टैलेंट और न...' ऋषि ने जिस आउटसाइडर की बेइज्जती की थी, वो आज है बड़ा स्टार

ऋषि कपूर अपनी साफगोई के लिए मशहूर थे. (फोटो साभार: Instagram@rishikapoor_official_fanpage)

हाइलाइट्स

ऋषि कपूर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जलील किया था.नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बड़े फिल्म स्टार हैं.नवाजुद्दीन की नेटवर्थ लगभग 90 करोड़ रुपये है.

नई दिल्ली: ऋषि कपूर रोमांटिक हीरो बनकर तब मशहूर हुए, जब बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र जैसे एक्शन स्टार्स का बोलबाला था. वे फिल्मों के अलावा अपने बेबाक अंदाज और साफगोई के लिए मशहूर थे. उन्होंने जिंदगी को खुलकर जिया और बिना डरे अपना गुस्सा और जज्बात बयां किए. अगर उन्हें कोई पसंद नहीं आता था, तो वे खुलकर बोलते थे. फिर कोई भी हो. उन्होंने अपने बेटे रणबीर कपूर के खिलाफ बोलने से भी खुद को नहीं रोका. ऋषि कपूर ने कभी एक एक्टर को ‘मामूली ‘ बताकर जलील किया था, जो आज बड़ा फिल्म स्टार है. वे आउटसाइडर हैं, लेकिन अपने टैलेंट से बड़े-बड़े एक्टर पर भारी पड़ते हैं. हम नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बात कर रहे हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 1999 में फिल्मों में एंट्री मारी थी. वे शुरू में छोटे-मोटे रोल में ‘सरफरोश’, ‘शूल’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘देव डी’ जैसी फिल्मों में नजर आए. नवाजुद्दीन ‘कहानी’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फिल्मों की रिलीज के बाद पॉपुलर हुए, लेकिन एक बार नवाज ने रोमांटिक हीरो पर कमेंट करके ऋषि कपूर को नाराज कर दिया था. बाद में ऋषि कपूर ने उन्हें उनके बयान की वजह से खूब जलील किया था.

नवाज के बयान से खफा थे ऋषि कपूरनवाजुद्दीन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड में ऐसे रोमांटिक हीरोज हैं जो पेड़ों के चारों ओर चक्कर लगाते हैं और एक ही तरह से रोमांस करते हैं. जाहिर है कि नवाज का बयान ऋषि कपूर को बिल्कुल पसंद नहीं आया. डीएनएइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषि कपूर ने एक इंटरव्यू में नवाज के बयान पर कड़वा रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा, ‘तुमने अपनी जिंदगी में यह नहीं किया है, न ही तुम्हें ऐसा करने का मौका मिलेगा. तुम ऐसा कर भी नहीं सकते. तुम्हारी न इमेज है और न ही तुम में कोई टैलेंट है.’

Nawazuddin Siddiqui, Rishi Kapoor, Rishi Kapoor news, Nawazuddin Siddiqui struggle, Nawazuddin Siddiqui news, Nawazuddin Siddiqui updates, Nawazuddin Siddiqui insulted Rishi Kapoor, Rishi Kapoor insulted Nawazuddin Siddiqui, Nawazuddin Siddiqui Rishi Kapoor, Nawazuddin Siddiqui net worth, Nawazuddin Siddiqui latest updates
नवाजुद्दीन हर किरदार से दिल जीत लेते हैं.

‘सेक्रेड गेम्स’ ने बना दिया स्टार‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी इतनी मशहूर हुए कि उन्हें फिल्मों में लीड रोल मिलने लगे. वे सलमान खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान’, ‘किक’ में नजर आए. शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ की. ‘मंटो’ जैसी फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस से टैलेंट दिखाया. नवाज फिर 2018 में वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में गणेश गायतोंडे के रोल में नजर आए, जिसने उन्हें स्टार बना दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नेटवर्थ लगभग 90 करोड़ रुपये है. उनका मुंबई के अंधेरी में एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके पास मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लग्जरी कारें भी हैं.

First Published :

April 06, 2025, 22:33 IST

homeentertainment

‘न टैलेंट और न…’ ऋषि ने जिस आउटसाइडर की बेइज्जती की थी, वो आज है बड़ा स्टार

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj